Madan Rathod : भाजपा के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने आज अपने पद का कार्यभार संभाल लिया. इसके तुरंत बाद वे देव दर्शन की यात्रा पर निकलेंगे. शाम 5 बजे मदन राठौड़ मोती डूंगरी मंदिर पहुंचेंगे, जहां वे विशेष पूजा अर्चना करेंगे.
जानकारी के अनुसार, मोती डूंगरी में पूजा के बाद, वे करीब 5:30 बजे गोविंद देव जी मंदिर के लिए रवाना होंगे. गोविंद देव जी मंदिर में दर्शन करने के बाद वे राजा पार्क स्थित गुरूद्वारा जाएंगे, और वहां से जवाहर नगर के जैन मंदिर में दर्शन करेंगे. इस देव दर्शन यात्रा के दौरान पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी उनके साथ मौजूद रहेंगे.
Trending Now
कौन हैं राजस्थान BJP प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़?
मदन राठौड़ का जन्म 1950 में राजस्थान के पाली जिले के रायपुर गांव में हुआ था. उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से बीएससी (गणित) में स्नातक की पढ़ाई पूरी की. 1962 में वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े और 1970 के दशक में संघ के प्रचारक के रूप में कार्य किया. इसके बाद उन्होंने टेक्सटाइल उद्योग में भी काम किया.
राठौड़ चार बार भाजपा के पाली जिला अध्यक्ष रह चुके हैं. 2003 और 2013 में वे पाली जिले की सुमेरपुर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. हालांकि, 2008, 2018 और 2023 में उन्हें विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिला, लेकिन बाद में पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजा. वर्तमान में वे राज्यसभा सांसद हैं और पार्टी ने उन्हें आगामी विधानसभा चुनावों के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों से नवाजा है.