RBSE Board Exam 2023 : राजस्थान बोर्ड के छात्र ध्यान से देख लें ये टाइम टेबल, कहीं छूट ना जाए एग्जाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1526566

RBSE Board Exam 2023 : राजस्थान बोर्ड के छात्र ध्यान से देख लें ये टाइम टेबल, कहीं छूट ना जाए एग्जाम

RBSE Board Exam 2023 : राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान हो गया है. 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू हाेगी और 12 अप्रैल तक चलेगी जबकि 10वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होकर 11 अप्रैल काे खत्म हाेगी. 

RBSE Board Exam 2023 : राजस्थान बोर्ड के छात्र ध्यान से देख लें ये टाइम टेबल, कहीं छूट ना जाए एग्जाम

RBSE Board Exam 2023 : राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान हो गया है. 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू हाेगी और 12 अप्रैल तक चलेगी जबकि 10वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होकर 11 अप्रैल काे खत्म हाेगी. 

10 वीं की परीक्षाएं 

16 मार्च को अंग्रेजी,  
21 मार्च को हिंदी,  
25 मार्च को सामाजिक विज्ञान,  
29 मार्च को  विज्ञान,  
3 अप्रैल को  गणित,  
8 अप्रैल को  संस्कृत का पेपर 
11 अप्रैल को माध्यमिक व्यवसायिक एवं प्रवेशिका परीक्षा के विषयों की परीक्षाएं होगी

12 वीं की परीक्षाएं 

9 मार्च को मनोविज्ञान, 
10 मार्च को लोकप्रशासन, 
11को पर्यावरण विज्ञान, 
13 मार्च को शारीरिक शिक्षा, 
14 मार्च को कंठ संगीत व अन्य विषय की परीक्षा, 
15 मार्च को समाज शास्त्र, 
17 मार्च को संस्कृत साहित्य 
20 मार्च  को भूगोल,  
22 मार्च को अंग्रेजी, 
24 मार्च को हिंदी 
27 मार्च को इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि रसायन विज्ञान, रसायन विज्ञान 
28 मार्च को अंग्रेजी साहित्य और टंकण लिपी हिंदी 
31 मार्च को गणित, 
1 अप्रैल को अर्थशास्त्र, 
3 अप्रैल को कंप्यूटर विज्ञान और आईपी 
5 अप्रैल को दर्शशास्त्र और सामान्य विज्ञान
6 अप्रैल को राजनीति विज्ञान, भू विज्ञान और कृषि विज्ञान
8 अप्रैल को गृह विज्ञान,  
10 अप्रैल को हिंदी सहित अन्य साहित्य विषय 
11 अप्रैल को चित्रकला
12 अप्रैल को उच्च माध्यमिक व्यवसायिक एवं वरिष्ठ उपाध्याय विषयों की परीक्षा होगी

बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि 10वीं की परीक्षा के पहले दिन 16 मार्च को अंग्रेजी अनिवार्य विषय की परीक्षा होगी. 21 मार्च काे हिंदी, 25 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 29 मार्च को विज्ञान, 3 अप्रैल काे गणित, 8 अप्रैल काे तृतीय भाषा- संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी, संस्कृत (प्रथम प्रश्न पत्र)-प्रवेशिका परीक्षा और 11 अप्रैल काे व्यावसायिक विषयों और संस्कृत (द्वितीय प्रश्न पत्र) की परीक्षा होगी.

ये भी पढ़ें..

Rajasthan : सीपी जोशी ने पढ़ा मोदी का संदेश, न्यायापालिका को दायरे में रहने की नसीहत दी

खाटू श्याम बाबा मंदिर में इस दिन से कर सकेंगे भक्त दर्शन, ऑनलाइन बुकिंग और नए नियम लागू

Trending news