जयपुर एयरपोर्ट से रिकॉर्ड संख्या में घरेलू यात्रियों ने भरी उड़ान, 16 फीसदी की हुई बढ़ोतरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1485481

जयपुर एयरपोर्ट से रिकॉर्ड संख्या में घरेलू यात्रियों ने भरी उड़ान, 16 फीसदी की हुई बढ़ोतरी

Jaipur Airport: एक बार फिर से जयपुर एयरपोर्ट से घरेलू यात्रियों ने देश समेत दुनिया भर की खूब उड़ान भरी है, इस वर्ष 16 प्रतिशत घरेलू यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.

 

 

 जयपुर एयरपोर्ट.

Jaipur Airport: जयपुर एयरपोर्ट में नवंबर महीने में यात्रियों की संख्या में 16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, यात्री सुविधाओं और नई एयरलाइंस के साथ जयपुर एयरपोर्ट से सफर करना आसान हुआ है, नवंबर महीने में जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की संख्या में 16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जयपुर एयरपोर्ट से नवंबर के महीने में 431691 यात्रियों ने यात्रा की, जिसमें से 3,94,550 घरेलू यात्री थे और 37,141अंतरराष्ट्रीय यात्री. अक्टूबर 2022 में कुल पैसेंजर ट्रैफिक 372720 रहा. एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार आने वाले महीनों में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. वहीं, नवंबर महीने में प्रतिदिन यात्री ट्रैफिक 14023 रहा. आने वालो महीनों ये संख्या और भी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही हैं.

जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार यात्री भार बढ़ा
जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार नवंबर में जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में 16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. सबसे पहले तो यात्री सेवाओं में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई जिसके चलते यात्रा आसान बन गई. दूसरे, टूरिस्ट सीजन आ गया है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग यात्रा कर रहे हैं. covid के तहत विश्वव्यापी नियमों में रियायत भी एक कारण हैं. आगामी महीनों में भी पर्यटकों की बढ़ोतरी की यही रफ्तार बने रहने की संभावना है.

एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाए बढ़ी
अक्टूबर 2022 में कुल 372720 यात्रियों ने जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रा की, जिसमें से 338631 घरेलू यात्री थे, जबकि 34089 यात्रियों ने विदेश की यात्रा की. वहीं दूसरी तरफ नवंबर के महीने में non-scheduled एयर ट्रैफिक में भी ज़बरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली.

 एयरलाइंस के अधिकारियों के अनुसार पिछले महीनों की तुलना में बुकिंग में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है, जो विकास का एक अच्छा संकेत है,अभी फेस्टिवल और टूरिस्ट सीजन है इसलिए पर्यटकों के आने का ट्रेंड इसी तरह बरकरार रहने की उम्मीद है. पिछले कुछ महीनों में जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए काफी इंतज़ाम किए गए है. जहां एक तरफ यात्रियों के लिए 50 से अधिक स्टोर्स खोले गए. वहीं, एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए सुगम यातायात की व्यवस्था, इलेक्ट्रॉनिक हेल्प डेस्क तथा अन्य सुविधाए भी विकसित की गई.

ये भी पढ़ें-क्रिसमस और नए वर्ष की वजह से हवाई यात्रा हुई महंगी, दिल्ली, जयपुर, श्रीनगर समेत इन शहरों के लिए किराया 10 हजार के हुआ पार​

 

Trending news