38 दिन बाद आज फिर से प्रदेशभर के स्कूल खुलेंगे. 10वीं से 12वीं के छात्र अभिभावकों की सहमति से स्कूल आ सकेंगे. कोरोना की तीसरी लहर के चलते शहरी क्षेत्र में स्कूलों को बंद किया गया था. स्कूल आने से पहले विद्यार्थियों को अभिभावकों से सहमति पत्र लाना होगा.
Trending Photos
Jaipur: 38 दिन बाद आज फिर से प्रदेशभर के स्कूल खुलेंगे. 10वीं से 12वीं के छात्र अभिभावकों की सहमति से स्कूल आ सकेंगे. कोरोना की तीसरी लहर के चलते शहरी क्षेत्र में स्कूलों को बंद किया गया था.
स्कूल आने से पहले विद्यार्थियों को अभिभावकों से सहमति पत्र लाना होगा. स्कूलों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा. 10 फरवरी से कक्षा 6 से 9वीं तक की स्कूल खुलेंगी. ऑफलाइन के साथ ही स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेज भी जारी रखनी होगी.
यहां भी पढ़ें: Budget 2022 Expectations: केंद्र सरकार के बजट से उम्मीदों की हरियाली
शिक्षा विभाग ने जारी की एसओपी
इसको लेकर शिक्षा विभाग ने पहले ही एसओपी जारी कर दी थी. एसओपी में विभाग ने कहा है कि कोई भी सरकारी या प्राइवेट स्कूल स्टूडेंट्स को स्कूल खुलने के बाद भी आने के लिए बाध्य नहीं कर सकेंगे. जो बच्चे अभिभावक की अनुमति से स्कूल आना चाहते हैं वह स्कूल आ सकते हैं और जो नहीं आना चाहते हैं, उनके लिए ऑनलाइन क्लास जारी रखी जाएंगी.
कार्मिकों के लिए डबल डोज वैक्सीन अनिवार्य
इसी के साथ प्राइवेट स्कूल के संचालकों को निर्देश दिया गया है कि वह शिक्षकों और गैर शैक्षणिक काम करने वाले कार्मिकों को डबल डोज के बाद ही स्कूल में आने की अनुमति दें. यहां तक कि स्कूल ऑटो व बस ड्राइवर को भी दो डोज लगी होनी चाहिए. प्राइवेट स्कूल के साथ ही सरकारी स्कूल में आने वाले टीचर्स के लिए भी डबल डोज अनिवार्य किया गया है.