राजस्थान यूनिवर्सिटी (Rajasthan University Exam) की परीक्षा तिथि घोषित हो चुकी है.
Trending Photos
Jaipur : राजस्थान यूनिवर्सिटी (Rajasthan University Exam) की परीक्षा तिथि घोषित हो चुकी है. यूजी फाइनल ईयर और एडीशनल की परीक्षाएं 29 जुलाई से शुरू होंगी. बीए, बीकाॅम, बीएससी फाइनल के अलावा डिप्लाेमा की परीक्षाएं भी शुरू हाेने जा रही है. कोरोना संक्रमण के बीच परीक्षाएं कराना चुनौती से कम नहीं है, लेकिन सरकार के निर्देशों के बाद विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है.
यह भी पढ़ें- छात्रों के भविष्य को देखते हुए 12वीं बोर्ड परीक्षा होनी चाहिए: डोटासरा
इसको लेकर यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राकेश राव ने बताया कि यूजी की परीक्षाएं 29 जुलाई और पीजी फाइनल ईयर की परीक्षाएं 4 अगस्त से शुरू होंगी, जिनमें 2 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे. इस साल पीजी के 67 हजार छात्र हैं, जो परीक्षा देंगे. ग्रेजुएशन फाइनल के नियमित, पूर्व और स्वयंपाठी छात्र 22 जुलाई से यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से प्रवेश कार्ड डाउनलाेड कर सकते हैं.
परीक्षाओं (Rajasthan University Exam Dates) के लिए सेंटर चिन्हित कर लिए गए हैं. जहां कोरोना प्रोटोकॉल के पालन, सेनेटाइजेशन की समुचित व्यवस्था की जाएगी. परीक्षाओं में भी इस बार तीन घंटे के की जगह पेपर का समय डेढ़ घंटा किया है और अनुपातिक रूप से 50 प्रतिशत पेपर हल करना होगा. साथ ही जिस विषय में दाे पेपर हैं वह दाेनाें एक साथ लगातार होंगे. यदि कोई विद्यार्थी कोरोना संक्रमित होने के कारण परीक्षा नहीं दे पाता है तो विशेष परीक्षा आयोजित होगी. जिसमें पूरक विद्यार्थियों के साथ परीक्षा दे सकता है. इसी के साथ हालत सामान्य होने पर प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं भी आयोजित करवाई जाएगी. उसके लिए पूरी तरह से तैयार है.
यह भी पढ़ें- पूनिया ने गहलोत को लिखा पत्र, घुमंतू, अर्ध घुमंतू-सांसि जाति के परिवारों के दर्द का किया जिक्र