Rajasthan: आज से 15 से 18 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू, जानिए क्या है नियम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1061568

Rajasthan: आज से 15 से 18 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू, जानिए क्या है नियम

Vaccination of children: चिकित्सा विभाग ने वैक्सीनेशन के लिए पूरी तैयारी कर ली है. प्रदेश भर में कुल 3456 सरकारी चिकित्सा संस्थानों में वैक्सीनेशन सेन्टर बनाए गए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: राजस्थान में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए आज से वैक्सीनेशन (Children vaccination) शुरू होगा. चिकित्सा विभाग ने वैक्सीनेशन के लिए पूरी तैयारी कर ली है. प्रदेश भर में कुल 3456 सरकारी चिकित्सा संस्थानों में वैक्सीनेशन सेन्टर बनाए गए हैं.

चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा (Parsadi Lal Meena) ने इस आयु वर्ग के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करवाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन ही इस महामारी में सबसे कारगर उपाय साबित हुई है. उन्होंने कहा कि बच्चों का टीकाकरण (vaccination of children) और बड़ों का कोविड अनुरूप व्यवहार से बढ़ते कोविड संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: कोरोना की नई गाइडलाइन जारी, जयपुर में 8वीं तक के स्कूल बंद, जानिए पूरा नियम

चिकित्सा मंत्री ने सभी जिला कलेक्टर्स द्वारा मुख्य भूमिका का निर्वहन करते हुए कोविड वैक्सीनेशन (covid vaccination) हेतु सभी जन प्रतिनिधियों, एनजीओ से सहयोग लेकर प्राथमिकता से टीकाकरण कार्य करवाने का भी आव्हान किया.

चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि प्रदेश में 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष तक के लाभार्थियों का कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रारम्भ किया जा रहा है. इच्छुक व्यक्ति कोविन पोर्टल (covin portal) पर पंजीकरण करवाकर वैक्सीनेशन करवा सकता है. 

यह भी पढ़ें- महेश जोशी को ऑउट नहीं कर पाने पर सचिन पायलट ने दी यह सफाई

राजस्थान में 10 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रन्टलाइन कार्यकर्ताओं एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर रोगग्रस्त वाले व्यक्तियों का भी कोविड-19 प्रिकॉशन डोज का वैक्सीनेशन प्रारम्भ किया जाएगा. 15 से 18 वर्ष आयु के समस्त बच्चे (2007 या उससे पूर्व में जन्मे बच्चे) पंजीकरण करवा सकते हैं. 

राज्य में अनुमानित लाभार्थी की संख्या लगभग 53.15 लाख है. वर्तमान में कोवैक्सीन (Covaxin) की वैक्सीन ही लगाई जा रही है. वैक्सीनेटर या वैरीफायर के द्वारा कोविड टीकाकरण केन्द्र पर भी पंजीकरण करवा सकते हैं.

Trending news