Rajasthan Weather News: राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1746763

Rajasthan Weather News: राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather News: राजस्थान में मौसम पूरी तरह से बिगड़ चुका है. इसी के चलते मौसम विभाग के तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही बादल गरजने के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी. 

Rajasthan Weather News: राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather News: राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते मौसम का हाल बिल्कुल बिगड़ गया है. प्रदेश के कई जिलों में दो दिन तक लगातार बारिश का दौर जारी रहा. बिगड़ते मौसम के चलते राज्य के 7 लोगों की मौत हो गई और 15 हजार लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा. 

निचलों हिस्सों में घुसा पानी 
लगातार बारिश के चलते कई निचले स्थानों में पानी भर गया, जिसके चलते लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया. वहीं, मामले की जानकारी के बाद सीएम अशोक गहलोत खुद प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है. 

यह भी पढ़ेंः तूफान बिपरजॉय की वजह से 15 हजार से ज्यादा लोग शिफ्ट, प्रभावी इलाकों का सीएम गहलोत ने किया हवाई सर्वे

भारी बारिश का अलर्ट 
मौसम विभाग का कहना है कि आज पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, उदयपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा संभाग में अनेक इलाकों में बारिश होने के आसार हैं.  इसके अलावा बीकानेर और जोधपुर में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. 

बादल गरजने के साथ चलेंगी तेज हवाएं 
मौसम विभाग ने कोटा, सवाई माधोपुर, बारां और आसपास के इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही इन सभी जगहों पर बादल गरजने के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. 

यह भी पढ़ेंः Jaipur: राजनीतिक ब्लैकमेलिंग कर रहे मीणा, दर्ज करवाऊंगा मानहानि का केस- महेश जोशी

राजधानी जयपुर में बदला मौसम का मिजाज 
राजधानी जयपुर में बादल छाए रहे और कई जगहों पर बारिश हुई. यहां का अधिकतम तापमान 7.6 डिग्री गिरकर 31.8 डिग्री सेल्सियस हो गया. वहीं, अजमेर में हो रही लगातार बारिश से जेएलएन सरकारी अस्पताल में चिकित्‍सा सेवाएं प्रभावित हुईं. अस्पताल में पानी घुस गया. 

यह भी पढ़ेंः जोधपुर: फिल्मी स्टाइल में हुई पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, टायर पंचर, गोलियां चली, जानिए पूरा मामला

 

Trending news