Rajasthan Weather Update: प्रदेश में आज बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी, Yellow alert जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1062435

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में आज बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी, Yellow alert जारी

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में आज से दो नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ ही एक बार फिर से प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: प्रदेश में आज से दो नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ ही एक बार फिर से प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. 4 जनवरी से 7 जनवरी तक प्रदेश में इस सिस्टम का असर रहने के चलते प्रदेश में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि (Hailstorm) की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है. जयपुर सहित करीब आधा दर्जन जिलों में जहां ओरेंज अलर्ट (orange alert)  जारी किया गया है तो वहीं करीब आधा दर्जन जिलों में मौसम विभाग ने बारिश, ओलावृष्टि का यलो अलर्ट ( Yellow alert) भी जारी किया है.

प्रदेश में बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी
-आज से प्रदेश में मौसम फिर से ले सकता करवट
-राजस्थान के ऊपर दो नये पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना
-मौसम विभाग ने करीब एक दर्जन जिलों में जारी किया अलर्ट
-5 जनवरी से बारिश के साथ ओलावृष्टि की जारी की चेतावनी
-आधा दर्जन जिलों में ऑरेंज तो आधा दर्जन जिलों में येलो अलर्ट
-अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, झुंझुनू, सीकर और टोंक में अलर्ट
-बिजली चमकने के साथ ही ओलावृष्टि की जारी की चेतावनी

यह भी पढ़ें- REET 2021: पद बढ़ाने की मांग पर चल रहे आंदोलन को बड़ा झटका, CM Gehlot ने लिया फैसला

हालांकि मौसम बदलने से पहले प्रदेश (Rajasthan Weather News) में एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बीते तीन दिनों से जहां प्रदेश में तापमान मिलाजुला दर्ज किया जा रहा था तो वहीं बीते 24 घंटों में रात के तापमान में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बीती रात प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई तो वहीं करीब एक दर्जन जिलों में एक बार फिर से रात का तापमान 10 डिग्री को पार कर चुका है. बीती रात 15 डिग्री के साथ बाड़मेर में सबसे गर्म रात दर्ज की गई.

बीते 24 घंटों में रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी दर्ज
-अजमेर 11.1डिग्री, भीलवाड़ा 9.2 डिग्री, वनस्थली 7.1डिग्री
-अलवर 7.6 डिग्री, जयपुर 9.7 डिग्री, पिलानी 9.7 डिग्री
-सीकर 9.8 डिग्री, कोटा 10.5 डिग्री, बूंदी 9.4 डिग्री
-चित्तौड़गढ़ 9.5डिग्री, डबोक 10.8 डिग्री, बाड़मेर 15 डिग्री
-जैसलमेर 13.3 डिग्री, जोधपुर 12.9 डिग्री, फलोदी 8.8 डिग्री
-बीकानेर 13.4 डिग्री, चूरू 10.2 डिग्री, श्रीगंगानगर 12.5 डिग्री
-धौलपुर 6 डिग्री, नागौर 11.3 डिग्री, टोंक 13.5 डिग्री, जालोर 12 डिग्री
-फतेहपुर 7 डिग्री, करोली में 4.1 डिग्री दर्ज किया गया रात का पारा

यह भी पढ़ें- सतीश पूनिया का कांग्रेस और गहलोत सरकार पर निशाना, जानिए क्या कहा

मौसम विभाग (weather department) के अनुसार राजस्थान में आज से सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले तीन दिनों तक रहने के चलते प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. साथ ही इस दौरान प्रदेश में दिन और रात का तापमान मिला जुला दर्ज किया जा सकता है तो वहीं 7 जनवरी के बाद एक बार फिर से प्रदेश में तापमान में जबरदस्त गिरावट होने की संभावना है. इस दौरान दिन और रात के तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री तक गिरावट होने की मौसम विभाग ने संभावना जताई है. 

Trending news