Rajasthan Weather Update: उत्तरी राजस्थान में ठंड का असर जारी, सुहाना हुआ पूर्वी-पश्चिमी राजस्थान का मौसम, पढ़ें अपडेट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2097982

Rajasthan Weather Update: उत्तरी राजस्थान में ठंड का असर जारी, सुहाना हुआ पूर्वी-पश्चिमी राजस्थान का मौसम, पढ़ें अपडेट

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग की मानें तो बुधवार यानी की 7 फरवरी को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में मौसम साफ रहेगा लेकिन उत्तरी राजस्थान में ठंड का असर देखा जा सकता है. शेष राजस्थान में मौसम शुष्क रह सकता है. 7 फरवरी को पूर्व पश्चिम राजस्थान में कोई बहुत बड़ा अंतर नहीं होने वाला है. 

Rajasthan Weather Update: उत्तरी राजस्थान में ठंड का असर जारी, सुहाना हुआ पूर्वी-पश्चिमी राजस्थान का मौसम, पढ़ें अपडेट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ हो चुका है लेकिन बूंदाबांदी के बाद भी तापमान में हल्की गर्माहट महसूस की जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार यानी की 7 फरवरी को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में मौसम साफ रहेगा लेकिन उत्तरी राजस्थान में ठंड का असर देखा जा सकता है. शेष राजस्थान में मौसम शुष्क रह सकता है. 

मौसम विभाग से मिली, जानकारी के मुताबिक, 6 फरवरी को उत्तरी राजस्थान के बीकानेर, श्रीगंगानगर और चूरू में तापमान 2.5 से 3.5 डिग्री के करीब दर्ज किया गया, वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो 21 से 23 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, 7 फरवरी को पूर्व पश्चिम राजस्थान में कोई बहुत बड़ा अंतर नहीं होने वाला है. 

यह भी पढे़ं- Jaipur: यूसीसी पर विधायक रफीक खान का बयान, 'भाजपा में डर है इसलिए लाए चुनावी स्टंट'

जानकारी के अनुसार, उत्तरी राजस्थान में मौसम को लेकर के विभाग ने अलर्ट जारी किया है. कहा जा रहा है कि उत्तरी राजस्थान में बुधवार को तेज हवाएं चल सकती हैं. हिमालय से चलने वाली ठंडी हवाओं की वजह से उत्तरी मध्य भारत समेत राजस्थान के कई लाखों में ठंड भी बढ़ सकती है.

बता दें कि राजस्थान में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो जाने की वजह से फरवरी के पहले सप्ताह में ही राजस्थानवासी ठंड से कांप उठे. कुछ जगहों पर जहां तेज बारिश हुई तो कुछ जगहों पर ओले भी गिरे.

बारिश के साथ चली ठंडी हवाओं के कारण राजस्थान निवासियों को एक बार फिर से करकड़ाती ठंड का सामना करना पड़ा हालांकि बीते कुछ दिनों से प्रदेश के मौसम में सुधार हो रहा है और मौसम बदलने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो जल्द ही प्रदेशवासियों को सर्दी से राहत मिलने के आसार नजर आ रहे हैं.

Trending news