Rajasthan Weather Update: राजस्थान में शीतलहर की चेतावनी, 2.0 डिग्री तक लुढ़का पारा, जानें मौसम का ताजा हाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2547807

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में शीतलहर की चेतावनी, 2.0 डिग्री तक लुढ़का पारा, जानें मौसम का ताजा हाल

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. 6 दिसंबर से लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, मौसम विभाग ने 10 दिसंबर से प्रदेश में शीतलहर की संभावना जताई है.

 

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी का सितम बढ़ने लगा है. सुबह और शाम लोगों को कड़ाके की सर्दी का एहसास होने लगा है. ऐसे लोग सर्दी से बचाव के लिए तरह-तरह के जतन करते नजर आ रहे है. सुबह और शाम चाय-पानी की दुकानों के आगे लोग अलाव तापते नजर आते हैं. वहीं, ठंड का प्रकोप बढ़ने से लोग सुबह जल्दी घर से निकलने से भी बचने लगे हैं.

2.0 डिग्री तक लुढ़का फतेहपुर का पारा
मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें, तो प्रदेश के लगभग सभी जिलों के तापमान में आज गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, सीकर के फतेहपुर में सर्दी के तीखे तेवर देखने को मिले. फतेहपुर के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. न्यूनतम पारा 2.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. तापमान गिरने से सर्दी भी बढ़ी. इसके अलावा भी कई शहरों में आज पिछले दिनों की तुलना में अधिक ठंड महसूस हुई.

10 दिसंबर से चलेगी शीतलहर
मौसम विभाग के अनुसार, 6 दिसंबर दिन शुक्रवार को प्रदेश के 15 शहर में न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान माउंट आबू में 6 डिग्री रहा. वहीं, हनुमानगढ़ के संगरिया में 6.5, सीकर में 7.0 और करौली में 7.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें, आगामी 10 दिसंबर से सर्द हवाओं की मार और तेज होगी. साथ ही पारा भी तेजी से गिरेगा.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Live News: मोदी सरकार की राजस्थान वासियों को बड़ी सौगात, खुलेंगे 9 नए केन्द्रीय विद्यालय

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news