Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम का मिजाज काफी बिगड़ा हुआ दिखाई दे रहा है. इन दिनों दिन में गर्मी अपने तीखे तेवर दिखा रही है, जबकि रात में ठंडी हवाओं का दौर अभी भी जारी है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम का मिजाज इन दिनों काफी बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है. एक तरफ जहां तेज धूप खिलने से पारा बढ़ने लगा है, जिससे गर्मी अपने तीखे तेवर दिखाने लगी है. वहीं, दूसरी ओर रात को चल रही ठंडी हवाओं से न्यूनतम पारा लुढ़क रहा है.
अगर जैसलमेर जिले की बात करें तो अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री रहा. फलोदी में 36.2 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री और सीकर में 9.5 डिग्री दर्ज हुआ.
रविवार की तुलना में सोमवार को कई इलाकों में अधिकतम तापमान बढ़ा हुआ दर्ज हुआ जबकि कुछ क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान घटने लगा. मौसम विभाग के अनुसार, रात में उत्तरी दिशा से आने वाली ठंडी हवाओं की वजह से वायुमंडल में गलन है. इससे हल्की ठंड अभी भी महसूस हो रही है.
इस ठंडी हवाओं के चलने से कई शहरों का न्यूनतम तापमान गिर गया है. राजधानी जयपुर में दो दिन पहले न्यूनतम तापमान 20 डिग्री था, जो रविवार को 18 डिग्री और सोमवार को 16.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.
इसके अलावा सीकर और फतेहपुर में भी न्यूनतम तापमान गिर गया है. रविवार को सीकर का न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री और सोमवार को गिरकर 9.5 पहुंच गया. जबकि फतेहपुर का तापमान 10.3 डिग्री से गिरकर 9.7 डिग्री रहा. वहीं, भीलवाड़ा, टोंक, अलवर, सीकर, चूरू, श्रीगंगानगर, सिरोही, बारां, श्रीगंगानगर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से लुढ़क गया.
वहीं, यदि पश्चिमी राजस्थान की बात की जाए, तो गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. रविवार को बाड़मेर का तापमान 35.6 डिग्री रहा और सोमवार को फलोदी का तापमान 36.2 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा जैसलमेर में भी गर्मी बढ़ने लगी है. जैसलमेर में 35.5 डिग्री पारा दर्ज हुआ और जालौर में 34.8 डिग्री रहा. वहीं, अगर पूरे राजस्थान में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर रहा.
यह भी पढ़ेंः Jaipur Crime News:युवक ने 9 साल के नाबालिग के साथ किया रेप,कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा
यह भी पढ़ेंः कोटा में कोचिंग छात्रा का अपहरण, भेजे गए 30 लाख रुपए की डिमांड वाले मैसेज, तलाश जारी..