प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस का सितम इस समय अपने चरम पर है. प्रदेश के करीब सभी जिलों में जहां दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है.
Trending Photos
Jaipur: पिछले एक सप्ताह से प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं. इस दौरान जहां दिन के तापमान (Temperature) में करीब 10 से 11 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है तो वहीं रात के तापमान में भी करीब 6 से 7 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज हो चुकी है.
यह भी पढे़ं- Rajasthan में इस तारीख से सक्रिय होगा प्री-मानसून, अनेक इलाकों में बारिश की संभावना
वहीं आने वाले 48 घंटों तक प्रदेश में भीषण गर्मी लोगों की इसी तरह कड़ी परीक्षा लेगी लेकिन 11 जून के बाद होने वाली प्री-मानसून की बारिश लोगों को इस भीषण गर्मी और उमस से राहत देती हुई नजर आएगी.
यह भी पढे़ं- Rajasthan Weather: भीषण उमस और तपिश से भरे होंगे आने वाले 4 दिन, पारा 45 डिग्री पार
प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस का सितम इस समय अपने चरम पर है. प्रदेश के करीब सभी जिलों में जहां दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है तो वहीं श्रीगंगानगर में लगातार चार दिनों से दिन का तापमान 45 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है तो वहीं आधा दर्जन जिलों में दिन का तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच चुका है.
प्रदेश में बीते दिन कुछ इस तरह रहा दिन का तापमान
अजमेर 38.4 डिग्री, जयपुर 41.6 डिग्री, कोटा 42.4 डिग्री
डबोक 35.4 डिग्री, बाड़मेर 41.7 डिग्री, जैसलमेर 40.5 डिग्री
जोधपुर 40.6 डिग्री, बीकानेर 42.5 डिग्री, चूरू 44.2 डिग्री
श्रीगंगानगर 45.8 डिग्री, भीलवाड़ा 38.6 डिग्री, वनस्थली 42.2 डिग्री
अलवर 43 डिग्री, सीकर 40 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 40.6 डिग्री
फलौदी 41.8 डिग्री, स.माधोपुर 43.4 डिग्री, धौलपुर 44.2 डिग्री
करौली 44.8 डिग्री, पाली में 42.1 डिग्री रहा दिन का तापमान
दिन के साथ ही रात की भीषण उमस ने भी लोगों को सताने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. प्रदेश के एक दर्जन जिलों में रात का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है तो वहीं रात का औसत तापमान करीब 28 डिग्री के पार पहुंच चुका है.
प्रदेश में बीती रात कुछ इस तरह रहा रात का तापमान
अजमेर 27.7 डिग्री, भीलवाड़ा 26 डिग्री
जयपुर 30.4 डिग्री, पिलानी 30.5 डिग्री, सीकर 28 डिग्री
कोटा 31.2 डिग्री,सवाईमाधोपुर 31.8 डिग्री, बूंदी 31 डिग्री
चित्तौड़गढ़ 27.1 डिग्री, डबोक 25.5 डिग्री, बाड़मेर 28.3 डिग्री
जैसलमेर 27.4 डिग्री, जोधपुर 29.6 डिग्री, फलौदी 30.8 डिग्री
बीकानेर 30.1 डिग्री, चूरू 31.5 डिग्री, गंगानगर 33.3 डिग्री
धौलपुर 31.7 डिग्री, करौली 31.9 डिग्री, पाली 31.3 डिग्री
बहरहाल, अगले 48 घंटों तक प्रदेश में इसी तरह भीषण गर्मी का दौर रहने की संभावना है. तो वहीं मौसम विभाग के अनुसार 11 जून दोपहर बाद प्री-मानसून की गतिविधियों में बढ़ोतरी के साथ लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. इस दौरान दिन और रात के तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री तक गिरावट होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है.