मानसून से पहले भीषण गर्मी और उमस ने प्रदेश के लोगों को जमकर सताना शुरू कर दिया है.
Trending Photos
Jaipur : मानसून से पहले भीषण गर्मी और उमस ने प्रदेश के लोगों को जमकर सताना शुरू कर दिया है. बीते 48 घंटों में दिन और रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. प्रदेश (Rajasthan News) में रात का औसत तापमान जहां करीब 30 डिग्री को पार कर चुका है. वहीं, दिन का औसत तापमान भी करीब 42 डिग्री के पास पहुंच चुका है.
यह भी पढे़ं- Students पर भारी पड़ रही Rajasthan University की लापरवाही, नहीं हो रही Online Classes
बीते दिन श्रीगंगानगर में 45.1 डिग्री के साथ जहां सबसे गर्म दिन के रूप में दर्ज किया गया, तो बीती रात 33.6 डिग्री के साथ अलवर में सबसे गर्म रात रही. प्रदेश के एक दर्जन जिलों में रात का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज किया गया, तो वहीं 15 जिलों में दिन का तापमान 41 डिग्री के पार पहुंच चुका है और अगले 2-3 दिनों से प्रदेश (Rajasthan Weather Alert) में भीषण गर्मी लोगों को इसी तरह सताने की संभावना है.
मौसम केन्द्र जयपुर निदेशक आरएस शर्मा का कहना है कि "अगले 2-3 दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. इसके साथ ही नॉर्दन हिस्सों में लू के थपेड़ों से जनजीवन प्रभावित रहेगा. 12 जून से ईस्ट राजस्थान में प्री-मानसून (Pre monsoon) की गतिविधियों में बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है तो पश्चिमी राजस्थान में इसका असर 13 जून से देखने को मिलेगा. इस दौरान प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में धूलभरी हवाओं के साथ प्री-मानसून की बारिश होने की संभावना है. मानसून अपनी सामान्य गति से आगे बढ़ने के चलते राजस्थान में तय समय पर मानसून के प्रवेश की संभावना है."
यह भी पढे़ं- RU की पहल, University में मौजूद सुविधाओं का Corona मरीजों को मिलेगा लाभ