Rajasthan Weather: भीषण उमस और तपिश से भरे होंगे आने वाले 4 दिन, पारा 45 डिग्री पार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan916327

Rajasthan Weather: भीषण उमस और तपिश से भरे होंगे आने वाले 4 दिन, पारा 45 डिग्री पार

बीती रात अलवर में 33.4 डिग्री के साथ सबसे गर्म रात दर्ज की गई. मौसम केंद्र जयपुर की मानें तो आने वाले 3 से 4 दिनों में प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. बीते दिनों प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के सक्रिय होने के बाद लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली थी, तो अब बीते 24 घंटों में प्रदेश के दिन और रात के तापमान में उछाल दर्ज की गई है.

यह भी पढे़ं- Rajasthan Weather Update: 3 से 4 डिग्री बढ़ेगा पारा, इन जिलों में हो सकती है बारिश

प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन का तापमान जहां 4 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई तो वहीं रात के तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के श्रीगंगानगर में सर्वाधिक 45 डिग्री पारा दर्ज किया गया. साथ ही प्रदेश के 11 जिलों में रात का तापमान 30 डिग्री को पार दर्ज कर चुका है तो रात का औसत तापमान भी 29 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढे़ं- Rajasthan Weather Update: कई जिलों में होगी बारिश! जानें कैसा रहेगा 2 दिन मौसम का हाल

बीती रात अलवर में 33.4 डिग्री के साथ सबसे गर्म रात दर्ज की गई. मौसम केंद्र जयपुर की मानें तो आने वाले 3 से 4 दिनों में प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा तो दूसरी ओर जोधपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में तेज धूलभरी हवाओं का भी अलर्ट जारी किया गया है. 

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 11-12 जून को उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है जिसके चलते देश के पूर्वी राज्यों में मानसून को पहुंचने में मदद मिलेगी. बहरहाल आगामी दिनों की बात करें तो आगामी 3 से 4 दिनों में प्रदेश के किसी भी जिले में बारिश होने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है.

Trending news