Rajasthan में इस जगह मनाली से भी ज्यादा ठंड, जानिए अब कितने तेज होंगे सर्दी के तेवर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1033881

Rajasthan में इस जगह मनाली से भी ज्यादा ठंड, जानिए अब कितने तेज होंगे सर्दी के तेवर

राजस्थान में सर्दी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं. कई इलाकों में तो कुल्लू- मनाली से भी ज्यादा ठंड महसूस की जा रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: राजस्थान में अचानक से मौसम (Weather) ने करवट ले ली है. दिन-ब-दिन तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. ठंड (Cold) का असर कई इलाकों में नजर आने लगा है. इसके चलते लोग अलाव का सहारा लेने लगे हैं.

राजस्थान (Rajasthan) में सर्दी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं. कई इलाकों में तो कुल्लू- मनाली से भी ज्यादा ठंड महसूस की जा रही है. वहीं, राजस्थान के शेखावाटी में पारा 2 डिग्री से भी नीचे आ गया है. बता दें कि इस समय मनाली में तापमान 3 डिग्री के आसपास है. 

यह भी पढे़ं- Rajasthan में ठंड ने दी दस्तक, दिन ही नहीं, रात के तापमान में भी आई गिरावट

राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू (Mount Abu) के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. माउंट आबू में बीती रात पारा 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञानियों की मानें तो आने वाले समय में ठंड और जोर पकड़ेगी. 

क्या है अचानक ठंड बढ़ने की वजह
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले दिनों उत्तर भारत में हुई बर्फबारी के चलते राजस्थान में तापमान गिर रहा है. आने वाले समय में भी तापमान और गिरेगा. उत्तरी हवाओं के असर की वजह से भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. 

फिलहाल आगामी 2-3 दिनों में राजस्थान में मौसम साफ रहेगा और धूप का भी खुशनुमा एहसास लोग महसूस करेंगे. बता दें कि शेखावाटी के अलावा झुंझुनूं, चूरू, अलवर और भरतपुर के तापमान में भी खासी गिरावट दर्ज की गई है.

प्रदेश में बीती रात मिला जुला रहा रात का तापमान
कहीं हल्का बढ़ा तो कहीं हल्का गिरा रात का तापमान
अजमेर 11.5 डिग्री, भीलवाड़ा 13.4 डिग्री, अलवर 12.2 डिग्री
जयपुर 11.6 डिग्री, पिलानी 10 डिग्री, सीकर 8.5 डिग्री
कोटा 14.3 डिग्री, स.माधोपुर 10.5 डिग्री, बूंदी 13.4 डिग्री
चित्तौड़गढ़ 13.9 डिग्री, डबोक 13.4 डिग्री, बाड़मेर 13.6 डिग्री
जैसलमेर 14 डिग्री, जोधपुर 11.6 डिग्री, फलोदी 16.6 डिग्री
बीकानेर 14.1 डिग्री, चूरू 6.5 डिग्री, श्रीगंगानगर 9.8 डिग्री
नागौर 9.5 डिग्री, टोंक में 12.9 डिग्री दर्ज किया गया रात का पारा

 

 

Trending news