Rajasthan Weather Update: प्रदेश में कई जगह बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan993550

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में कई जगह बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

मानसून की मेहबानी प्रदेश पर लगातार बारिश के रूप में प्रदेश में बरस रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: मानसून की मेहबानी प्रदेश पर लगातार बारिश के रूप में प्रदेश में बरस रही है. बीते दिन भी प्रदेश के करीब आधा दर्जन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई ,इस दौरान सबसे ज्यादा एरेनपुरा रोड पाली में 40 एमएम बारिश दर्ज की गई तो वहीं डबोक में भी 23 एमएम बारिश दर्ज की गई.

बारिश का ये दौर अगले 3 से 4 दिनों तक इसी तरह बना रहने की संभावना है, इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में यलो अलर्ट भी जारी किया है. बीते 24 घंटों की अगर बात की जाए तो प्रदेश के करीब आधा दर्जन जिलों में मानसून की मेहबानी जारी है, तो वहीं अधिकतर जिलों में बीते 24 घंटे सूखे निकले हैं.

यह भी पढ़ें-REET Exam को लेकर Pratapgarh में व्यापक स्तर पर प्रबंध, जिले में कुल 41 सेंटर.

अधिकतर जिलों में बारिश नहीं होने के चलते तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बीती रात करीब दो दर्जन जिलों में रात के तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसके चलते लोगों को फिर से उमस सताने लगी है

बीती रात 26.5 डिग्री के साथ बाड़मेर में सबसे गर्म रात दर्ज की गई. करीब दो दर्जन जिलों में रात का पारा 24 डिग्री के पार पहुंचा, जयपुर में बीती रात 24.6 डिग्री रात का पारा दर्ज किया गया. बीते दिन फलौदी में 35.2 डिग्री के साथ सबसे गर्म दिन रहा. प्रदेश के करीब सभी जिलों में दिन का तापमान पहुंचा 31 डिग्री के पार पहुंच गया.

यह भी पढ़ें-REET को लेकर सभी मुस्तैद, Internet बंद करने की उठ रही मांग!.

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में राजस्थान के ऊपर बने मानसून तंत्र के चलते बारिश की गतिविधियों में फिर से बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके साथ ही अगले 48 घंटों के लिए करीब आधा दर्जन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है.

Trending news