Rajasthan Weather Update Today: राजस्थान में एक बार फिर पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा, इससे मौसम में बदलाव आएगा. मौसम केंद्र के मुताबिक, राज्य बारिश के कोई आसार नहीं है, लेकिन 11-12 फरवरी से एक बार फिर हवाएं चलने लगेगी.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update Today: राजस्थान में फरवरी के महीने के आते ही धूप निकलने से ठंड का असर कम है. वहीं, अब दिन का तापमान 30 डिग्री तक हो गया है, लेकिन अभी भी कई इलाको का तापमान 5 डिग्री तक लुढ़क गया है.
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में फतेहपुर सीकर और चूरू में न्यूनतम पारा 5.4 डिग्री रहा है. वहीं. चित्तौड़गढ़ में 5.9 डिग्री, जालोर में अधिकतम तापमान
30.9 डिग्री रहा. अगर राजधानी जयपुर की बात करें तो अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ दिन तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है.
11-12 फरवरी से चलेगी हवाएं
मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश में एक बार फिर कमजोर पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे कई जिलों के तापमान में 48 घंटे के अंदर तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ जाएगा. इससे 11-12 फरवरी से एक बार फिर हवाएं चलने लगेगी.
राजस्थान नहीं होगी बारिश
मौसम केंद्र के मुताबिक, राज्य बारिश होने के कोई आसार नहीं हैं, लेकिन राज्य के जैसलमेर, बीकानेर और आसपास के कुछ इलकों में ठंडी हवा चल सकती है. वहीं, बाकि जगह मौसम अभी सामान्य रहने की संभावान जताई गई है. बता दें कि राजस्थान में एक बार फिर मंगलवार को सर्दी का असर दिखाई दिया था. इससे तापमान में बढ़ोतरी हुई थी. राज्य में अगले 24 घंटे तक मौसम साफ रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी.
मौसम में आएगा बदलाव
प्रदेश में धीरे-धीरे ठंड कम हो रही हैं, लेकिन अभी भी सुबह-शाम ठंडी हवाओं चलने से सर्दी का असर बना हुआ है. इसी के चलते गर्म कपड़ों की जरूरत अभी बनी हुई है. इसी के साथ आने वाले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव हो सकता है.
यह भी पढ़ेंः Valentine Day 2023: मनचाहा लाइफ पार्टनर पाने के लिए अपनाएं ये उपाए, जल्द मिलेगा जीवनसाथी