Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बढ़ेगी सर्दी, एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, पड़ेगी कड़ाके की ठंड
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2509991

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बढ़ेगी सर्दी, एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम बदलने के साथ ही तापमान गिरने लगा है लेकिन कड़ाके की सर्दी के लिए अभी लोगों को इंतजार करना होगा. प्रदेश में इस बार नवंबर के तीसरे हफ्ते में ठंड बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. 

Rajasthan weather update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम बदलने के साथ ही तापमान गिरने लगा है लेकिन कड़ाके की सर्दी के लिए अभी लोगों को इंतजार करना होगा. प्रदेश में इस बार नवंबर के तीसरे हफ्ते में ठंड बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.  इस दौरान प्रदेश में औसत से ऊपर दिन और रात का तापमान रहने वाला है. 

मौसम विभाग का कहना है कि 15 नवंबर तक मौसम शुष्क रहेगा, पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी. आज सुबह श्रीगंगानगर और सीकर में हल्का कोहरा छाया रहा. अभी उत्तर भारत में काफी ऊंचाई पर वेस्टर्न डिर्स्टबेंस बताया जा रहा है.

सिस्टम से PoK, गिलगित बाल्टिस्तान एरिया में बारिश-बर्फबारी का दौर देखा जा रहा है. आने वाले 10 दिनों में वेस्टर्न डिर्स्टबेंस और नीचे आने की आशंका जताई जा रही है. 

इसके बाद भारत के कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल के एरिया में बारिश-बर्फबारी होगी. उत्तर भारत में सिस्टम के एक्टिव होने के बाद से ही तेज सर्दी शुरू होगी. नवंबर महीने की शुरुआत से ही सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है. सुबह और रात की ठंडक लोगों को सर्दी का अहसास कराने लगी है. इसके चलते प्रदेश में दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. 

बाड़मेर-फलोदी को छोड़ बाकी बचे शहरों में  20 डिग्री से नीचे न्यूनतम तापमान आ गया है. इन शहरों में दिन में हल्की गर्मी महसूस हुई लेकिन शाम के समय ठंडक बढ़ने लगी. हिल स्टेशन माउंट आबू में भी सर्दी बढ़ने लगी है, न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.  

मौसम विभाग के अनुसार,  इस सप्ताह से राजस्थान में मौसम साफ रहने की उम्मीद है, जिसमें दिन में धूप खिलेगी और तापमान 35-40 डिग्री के बीच रहेगा. मौसम विभाग के का कहना है कि इस बार सर्दी भी परेशान करने वाली है.

दिसंबर मध्य से जनवरी तक राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड पड़ेगी. वहीं, ठंड कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है, जिसका असर अभी से नजर आने लगा है.  

Trending news