Ram Mandir: क्या1967 में ही तय हो गया था राम मंदिर की स्थापना होने का साल? क्योंकि सोशल मीडिया पर एक डाक टिकट तेजी से वायरल हो रहा है. जानिए ये पूरा मामला क्या है.
Trending Photos
Ram Mandir: अयोध्या में नवनिर्मित भव्य राम मंदिर के रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में कार्यक्रम किए जा रहे हैं. वहीं राजस्थान में भी शोभा यात्राएं निकाली जा रही हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक डाक टिकट वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि ये डाक टिकट नेपाल से साल 1967 में जारी किया गया था. यह दुर्लभ डाक टिकट लखनऊ के शख्स अशोक कुमार के पास है. अशोक कुमार ने अपने “द लिटिल म्यूजियम” में इसे संभाल कर रखा हुआ है.
करीब 57 साल पुराना एक डाक टिकट जो कि भगवान श्री राम के ससुराल नेपाल से जारी हुआ था वह इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 1967 में ये डाक टिकट जारी हुआ था जो भगवान राम और माता सीता को समर्पित किया गया था. इसमें राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का साल लिखा हुआ दिखाई दे रहा है. लोग इसे दुर्लभ संयोग बता रहे हैं.15 पैसे की कीमत वाले इस डाक टिकट पर रामनवमी 2024 लिखा हुआ है. भगवान श्रीराम इस डाक टिकट पर धनुष बाण के साथ दिखाई दे रहे हैं.साथ ही उनके आगे सीता माता दिखाई दे रही है. 18 अप्रैल, 1967 को इस टिकट को लॉन्च किया गया था.
अशोक कुमार की माने तो वायरल नेपाली डाक टिकट पर जो रामनवमी 2024 में लिखा है, वह अंग्रेजी कैलेंडर में नहीं बल्कि विक्रम संवत के अनुसार है. अंग्रेजी कैलेंडर से विक्रम संवत 57 साल आगे चलता है. इस मुताबिक 1967 में जारी हुए इस डाक टिकट पर 57 साल आगे का साल 2024 लिखा है.