MP ramcharan Bohra statement : राजस्थान विश्वविद्यायल के 78 वे दिक्षातं समारोह में विशिष्ट अतिथी के तौर पर शिरकत कर रहे लोकसभा सासंद रामचरण बोहरा ने ढाई दिन के झोपडे़ पर नए बहस खड़ी कर दी. बोहरा ने कहा कि मोहम्मद गौरी ने विद्यालय को ध्वस्त कर दिया था.
Trending Photos
MP ramcharan Bohra statement on foundation day of RU : अब वो दिन दूर नहीं जब ढाई दिन के झोपडे़ में संस्कृत भाषा में लिखे मंत्र गुंज की सुनाई देगी. राजस्थान विश्वविद्यायल के 78 वे दिक्षातं समारोह में विशिष्ट अतिथी के तौर पर शिरकत कर रहे लोकसभा सासंद रामचरण बोहरा ने ढाई दिन के झोपडे़ पर नए बहस खड़ी कर दी.
उन्होंने अपने संबोधन में बोलते हुए कहा कि ढाई दिन के झोपडे़ को बनाने के लिए वहां मौजूद संस्कृत विद्यालय को तोड़ दिया गया, लेकिन अब बो दिन दूर नहीं जब एक बार फिर से यहां संस्कृत भाषा में लिखे मंत्र गुजेंगे.
ये भी पढ़ें- कौन हैं IAS अभिषेक सुराणा, नगर निगम हैरिटेज आयुक्त का पदभार संभालते ही अफसरों पर गिराई गाज
इससे पहले सासंद रामचरण बोहरा ने कहा कि ढाई दिन के झोपड़ा जो अजमेर में तीर्थगुरू पुष्कर केपास एक संस्कृत विद्यालय था ढाई दिन के झोपडे़ का निर्माण संस्कृत विद्यालय को तोड़कर करवाया गया जो कि सब मोहम्मद गौरी के आदेश पर किया गया ढाई दिन के झोपडे़ के पास लगा संगमरमर का एक शिलालेख इसका प्रमाण है जिस पर संस्कृत विद्यालय का उल्लेख है.