BJP प्रवक्ता का बड़ा बयान, नगर पालिका कांग्रेस के पार्षदों को नहीं कर पाई संतुष्ट तो जनता को कैसे करेगी?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1008409

BJP प्रवक्ता का बड़ा बयान, नगर पालिका कांग्रेस के पार्षदों को नहीं कर पाई संतुष्ट तो जनता को कैसे करेगी?

विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने भी पेयजल सप्लाई व्यवस्था दुरस्त नहीं होने पर नगरपालिका पर निशाना साधा है. 

विधायक रामलाल शर्मा.

Chomu: राजधानी जयपुर (Jaipur) के चौमूं (Chomu) कस्बे में पिछले कई दिनों से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है. पेयजल समस्या (Drinking water problem) को लेकर धरने प्रदर्शन भी हो चुके हैं. अभी शहर में 3 दिन में 1 दिन ही पेयजल सप्लाई हो रही है. ऐसे में शहर के लोग परेशान हैं.

इधर विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने भी पेयजल सप्लाई व्यवस्था दुरस्त नहीं होने पर नगरपालिका पर निशाना साधा है. रामलाल शर्मा ने कहा कि नगर पालिका चुनाव के दौरान कांग्रेस (Congress) के नेताओं ने बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर जनता से वोट तो ले लिए हैं लेकिन घोषणाएं पूरी नहीं की. 

यह भी पढे़ं- REET परीक्षा में हुई धांधली पर BJP का हमला, कहा- कांग्रेस सरकार के राज में हुई सभी भर्तियां संदेह के घेरे में

 

नगर पालिका चुनाव के दौरान गोविंदगढ़ से जयपुर तक मेट्रो ट्रेन और बीसलपुर का पानी लाने की घोषणा की गई थी. अब 1 साल गुजर जाने के बाद बीसलपुर का पानी तो दूर की बात है शहर के लोगों को प्रतिदिन पानी भी नसीब नहीं हो रहा है. 3 दिन में 1 दिन पानी की सप्लाई की जा रही है. बीजेपी शासन काल के दौरान स्वीकृत पेयजल की स्कीम से ही चौमूं के लोगों की प्यास बुझ रही है. 

नगरपालिका के मुखिया की कार्यशैली से कांग्रेस के पार्षद ही संतुष्ट नहीं है तो जनता कैसे संतुष्ट हो सकती है. केवल नगरपालिका शहर में अवैध निर्माण बताकर उगाई करने में लगी है इसके अलावा जनता की समस्याओं से किसी को कोई लेना-देना नहीं है.

 

Trending news