RPSC RAS main exam Date: RAS की परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने का निर्णय ले लिया गया है. राजस्थान सरकार की कैबिनेट की पहली मीटिंग में यह अहम फैसला लिया गया है.
Trending Photos
RPSC RAS main exam Date: राजस्थान में आरएएस की मुख्य परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर प्रदेश में छात्रों व्दारा विरोध किया जा रहा था. लेकिन आज 18 जनवरी को भजनलाल कैबिनेट की पहली बैठक में इस पर बड़ा फैसला लिया गया है.
जयपुर से RAS की परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने का निर्णय भजनलाल सरकार कैबिनेट ने लिया है.पहली मीटिंग में अहम फैसले से छात्रों में खुशी की लहर है. RAS परीक्षा की तिथि बढ़ाए जानें के बाद कैंडिडेट्स में उत्साह है. अभ्यर्थियों ने जश्न मनाने की शुरुआत की है. राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में जश्न मनाने की तैयारी चल रही है.
बता दें कि आज RAS की मुख्य परीक्षा की तारीख बढ़ाने पर कैबिनेट में चर्चा हुई.सहमति बनी,अब RPSC जारी करेगा नई तारीख.
बता दें कि राजस्थान में आरएएस मुख्य परीक्षा की तारीख बढ़ाने को लेकर मांग चल रही थी. विरोध प्रदर्शन हो रहे थे. लेकिन सरकार ने आज इस मामले पर सुनवाई करते हुई मांग को पूरी किया है.
#Breaking: कैबिनेट बैठक में RAS परीक्षा की तारीख पर लिया गया बड़ा फैसला@Ra_THORe @BhajanlalBjp @RajCMO @rajeduofficial #RajasthanWithZee pic.twitter.com/Ey2RVDqscE
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) January 18, 2024
ये भी पढ़ें- राजस्थान में साइबर क्राइम का ग्राफ होगा कम, हैकाथॉन 1.0 में तैयार होगा प्लान