RBI 2000 Notes Exchange Last Date: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने 2000 रुपये के नोटों को बदलने को लेकर बड़ा फैसला लिया है. आखिरी दिन सर्कुलर के जरिए समय सीमा को 7 अक्टूबर 2023 तक बढ़ा दिया गया है.
Trending Photos
RBI 2000 Notes Exchange Last Date Update : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने 2000 रुपये के नोटों को बदलने को लेकर बड़ा फैसला लिया है. पहले जहां RBI ने 2000 के नोट बदलने की आखिरी तारीख 30 सितंबर तय की थी, वहीं आखिरी दिन सर्कुलर के जरिए समय सीमा को 7 अक्टूबर 2023 तक बढ़ा दिया गया है. यानि RBI ने 2000 के नोट बदलने की डेडलाइन एक हफ्ते के लिए बढ़ा दी.
RBI की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार मई से 29 सितंबर तक बैंकों में लगभग 3.42 लाख करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट वापस आ गए थे. बता दें कि मई महीने में रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान किया था, जिसके बाद लोगों ने फटाफट 2000 रुपये के नोट को बैंकों में जमा कराने शुरू कर दिए थे.
रिजर्व बैंक ने ताजा बयान जारी कर कहा कि नई डेडलाइन खत्म होने के बाद 2000 रुपये के बैंक नोटों को जमा/बदलने की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी. ऐसे में अगर आपके पास यानी 8 अक्टूबर 2023 के बाद 2000 रुपये के नोट पड़े रहते हैं तो बस वह कागज का टुकड़ा मात्र रह जाएगा.