राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education), अजमेर की कक्षा 10 के छात्रों के परीक्षा परिणाम आज शाम चार बजे घोषित करेगा.
Trending Photos
Jaipur: Rajasthan Board 10th Result 2021 के नतीजे आज शाम 4 बजे राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किए जाएंगे.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education), अजमेर की कक्षा 10 के छात्रों के परीक्षा परिणाम आज शाम चार बजे घोषित करेगा. आरबीएसई 10वीं (RBSE 10th) के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक किए जा सकेंगे. आज राजस्थान बोर्ड की 10वीं परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले करीब 12 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो जाएगा.
यह भी पढे़ं- RBSE 12th Result 2021: Rajasthan Board 12वीं का Result जारी, यहां चेक करें परिणाम
बता दें कि कोरोना मामलों के कारण अन्य राज्यों की तरह राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने भी 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया था, जिसके नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार 13 लाख छात्रों ने पंजीकरण (Registration) कराया था, जिन्हें रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था. बोर्ड ने कहा कि 10वीं के साथ वरिष्ठ उपाध्याय और प्रवेशिका के भी नतीजे जारी किए जाएंगे. रिजल्ट की घोषणा राजस्थान बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली करेंगे.
इस तरह है राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट फॉर्मूला
कक्षा 10वीं के मार्क्स का निर्धारण 8वीं बोर्ड परीक्षा के अंक, 9वीं कक्षा के अंक और 10वीं कक्षा (इंटर असेसमेंट) में प्रदर्शन के आधार पर होगा. 8वीं बोर्ड परीक्षा के अंकों को 45 प्रतिशत, 9वीं कक्षा के अंकों को 25 प्रतिशत और 10वीं कक्षा के प्रदर्शन को 10 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा. कक्षा 10वीं में मार्क्स का निर्धारण विद्यालय विषय समिति द्वारा किया जाएगा. यह समिति वर्तमान सत्र में स्माइल, स्माइल-2, आओ घर में सीखें, कक्षा तथा कक्षा शिक्षण में विद्यार्थी की भागीदारी व प्रदर्शन के आधार पर उसे अंक देगी. सत्रांक का अंकभार पहले के सालों की तरह 20 प्रतिशत रहेगा.