RBSE Rajasthan Board 8th result 2023: राजस्थान 8वीं बोर्ड रिजल्ट पर टॉप पर रहे ये चार जिले, कुल 94.50 फीसदी स्‍टूडेंट्स हुए पास
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1699745

RBSE Rajasthan Board 8th result 2023: राजस्थान 8वीं बोर्ड रिजल्ट पर टॉप पर रहे ये चार जिले, कुल 94.50 फीसदी स्‍टूडेंट्स हुए पास

RBSE Rajasthan Board 8th result 2023: राजस्थान 8वीं बोर्ड रिजल्ट पर चार जिले टॉप रहे हैं, जिसमें अजमेर, सीकर, अलवर और दौसा का नाम शामिल है, इन जिलों से 97 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. जबकि राजस्थान के सभी 33 जिलों से 94.50 % स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

 

RBSE Rajasthan Board 8th result 2023: राजस्थान 8वीं बोर्ड रिजल्ट पर टॉप पर रहे ये चार जिले, कुल 94.50 फीसदी स्‍टूडेंट्स हुए पास

RBSE Rajasthan Board 8th result 2023: राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट ( Rajasthan Class 8th Result ) जारी कर दिया गया है.रिजल्ट जारी होते ही कैंडिडेट्स में खुशी की लहर दौड़ गई है. पिछले साल के मुकाबले इसबार का रिजल्ट अच्छा रहा. ऐसा कहना है एक्सपर्टस का. कैंडिडेट अपना रिजल्ट rajshaladarpan.nic.in पर आसानी से देख सकते हैं.

 95226 परीक्षार्थियों को ए ग्रेड

राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट में इस बार कुल 94.50 फीसदी स्‍टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं. आठवीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 13 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया.आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट में 95226 परीक्षार्थियों को ए ग्रेड, 474924 स्टूडेंट्स को बी ग्रेड, 576782 विद्यार्थियों को सी ग्रेड, 86770 परीक्षार्थियों को डी ग्रेड मिला है. 86777 परीक्षार्थियों को पूरक घोषित किया गया है यानी इन्हें ई ग्रेड मिला है और इन्हें सप्लीमेंटरी परीक्षा देनी होगी.

पिछले साल राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट 95.59 फीसदी रहा था
सप्लीमेंटरी परीक्षा में बैठकर ही ये विद्यार्थी 9वीं कक्षा में जा सकेंगे वरना नहीं. आपको बता दें कि राजस्थान शिक्षा विभाग हर वर्ष 8वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित करता है. पिछले वर्ष यानी 2022 में राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट 95.59 फीसदी रहा था. 8वीं में कुल 12.63 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे जिसमें 94.97 फीसदी बालक और  96.30 फीसदी बालिकाएं पास हुईं. पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा कार्यालय 8वीं की परीक्षा बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर कराता है.

ये भी पढ़ें- RBSE Rajasthan Board 8th result 2023 Live: राजस्थान 8वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी,@rajresults.nic.in शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने टॉपर्स से की बात

 

Trending news