Trending Photos
Jaipur: राजस्थान में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक भर्ती के लिए रीट लेवल 1 की ऑनलाइन तिथि को बढ़ाकर (application date extended) 16 फरवरी कर दिया गया है. पहले आवेदन की आखिरी तारीख 9 फरवरी था.
यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत ने IAS पवन अरोड़ा को बताया अपना साथी, सबके सामने कह दी ये बात, IAS ने जोड़ लिए हाथ
इसके साथ ही पहले के ऑनलाइन आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों के लिए सुधार कराने को लेकर दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. जारी आदेश के मुताबिक आवेदक से कोई गलती हुई है तो 100 रुपए के आवेदन शुल्क के साथ वो सुधार करा सकता है. गौतलब है कि रीट लेवल वन में 15500 पदों के लिए सीधी भर्ती को लेकर 31 दिसंबर को विज्ञप्ति जारी की गई थी.