सिविल सेवा परीक्षा-2020 का परिणाम जारी, IAS टीना डाबी की बहन Riya का हुआ चयन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan993290

सिविल सेवा परीक्षा-2020 का परिणाम जारी, IAS टीना डाबी की बहन Riya का हुआ चयन

सिविल सेवा परीक्षा-2020 (Civil Services Exam-2020) का अंतिम परिणाम जारी हो गया है.

रिया डाबी की 15वीं रैंक आई है.

Jaipur: सिविल सेवा परीक्षा-2020 (Civil Services Exam-2020) का अंतिम परिणाम जारी हो गया है. आईएएस टीना डाबी (Tina Dabi) की छोटी बहन रिया डाबी (Riya Dabi) भी चयनित हुईं.  

रिया डाबी की 15वीं रैंक आई है. UPSC ने परिणाम जारी कर दिया है. IAS टीना डाबी की बहन रिया डाबी भी IAS बन गई है. ऑल इंडिया 15वीं रैंक हासिल की है. टीना डाबी ने ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल की थी. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan: REET परीक्षार्थियों के लिए दो दिन Jaipur Metro में नि:शुल्क यात्रा

IAS टीना डाबी ने कहा कि घर मे खुशी का माहौल है. पिता जसवंत डाबी का बहन को सहयोग मिला. 23 साल की उम्र में फर्स्ट अटेम्प्ट में IAS बनी. जितना सहयोग मुझसे बना, मैंने पूरा दिया. उम्मीद है रिया को भी राजस्थान कैडर मिलेगा.

 

Trending news