REET Exam 2021 का संशोधित परीक्षा परिणाम जारी, इतने लोगों को होगा फायदा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1042330

REET Exam 2021 का संशोधित परीक्षा परिणाम जारी, इतने लोगों को होगा फायदा

केवल रीट लेवल 2 में परिणाम संशोधित हुआ है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: रीट परीक्षा 2021 (REET Exam 2021) का संशोधित परीक्षा परिणाम जारी हो गया है.  केवल रीट लेवल 2 में परिणाम संशोधित हुआ है, लेवल 1 का परिणाम यथावत रहेगा, REET level 1 Result में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 

यह भी पढ़ें- शैक्षणिक संस्थान बंद करने वाले वायरल फर्जी आदेश की जांच करेगी पुलिस, दर्ज हुई FIR

लेवल 2 के 1, 21,027 परीक्षार्थियों को परिणाम संशोधन से लाभ होगा और 30,395 परीक्षार्थियों को इससे नुकसान होगा. बता दें कि रीट परीक्षा-2021 (REET) के लेवल-1 व लेवल-2 के परीक्षा रिजल्ट  2 नवम्बर को जारी किए गए थे.

यह भी पढ़ें- राजस्थान फोन टैपिंग मामला: लोकेश शर्मा से दिल्ली क्राइम ब्रांच ने की लंबी पूछताछ, शर्मा ने किया फोन टैपिंग से इनकार

रीट लेवल 2 (REET level 2) के अंग्रेजी भाषा के प्रश्नपत्र में एक प्रश्न के उत्तर के विकल्प में बदलाव से परिणाम संशोधित हुआ है. कुल 1 अंक का परिणाम में उलटफेर होगा. संशोधित परीक्षा परिणाम (REET 2021 Result) रीट की वेबसाइट https://reetbser21.com/ पर उपलब्ध है. 

Report- Manveer Singh 

Trending news