Chaksu : चाचा-भतीजा से पिस्टल की नोंक पर लूट, ज्वैलर का सोना-चांदी से भरा बैग ले गये लुटेरे
Advertisement

Chaksu : चाचा-भतीजा से पिस्टल की नोंक पर लूट, ज्वैलर का सोना-चांदी से भरा बैग ले गये लुटेरे

पीड़ित के मुताबिक जब वो प्रताप नगर से निकलकर अपने घर की ओर जा रहे थे, तो इस दौरान शिवदासपुरा-पदमपुरा रोड पर सुनसान जगह पर तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. रामनारायण का भतीजा बाइक चला रहा था. दोनों जैसे ही रुके तो बदमाशों ने बैग छीनने की कोशिश की.

 

Chaksu : चाचा-भतीजा से पिस्टल की नोंक पर लूट, ज्वैलर का सोना-चांदी से भरा बैग ले गये लुटेरे

Chaksu : प्रदेश के जयपुर जिले के चाकसू उपखंड क्षेत्र के शिवदासपुरा थाना इलाके में लूट की वारदात हो गई. जिसमें देर रात एक ज्वैलर के साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया. ज्वेलर अपनी दुकान से घर आकोडिया जा रहा था, इस दौरान शिवदासपुरा-पदमपुरा रोड पर सुनसान जगह पर बाइक सवार तीन लुटेरों ने पीड़ित की बाइक को रुकवाया, मारपीट की और फायरिंग कर जेवरात से भरा बैग लूट कर फरार हो गया.

लूट की वारदात की खबर पर शिवदासपुरा थानाधिकारी हरिपाल सिंह और चाकसू एसीपी केके अवस्थी मौके पर पहुंचे, वही देर रात ही डीसीपी साउथ योगेश गोयल भी घटना स्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. पीड़ित ज्वैलर ने बताया चोरी से बचने के लिए हर रात माल घर ले जाया करते है.

राजधानी जयपुर में बस में छेड़खानी, युवतियों के कपड़े फाड़ने की कोशिश

पीड़ित रामनारायण ने बताया कि शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में आकोडिया के रहने वाले ज्वैलर रामनारायण शर्मा की प्रताप नगर में ज्वैलरी की दुकान है. दुकान को वे खुद और उनका भतीजा संभालते हैं. दुकान में चोरी चकारी का डर होने के कारण हर रात वे सोने और चांदी का पूरा माल घर ले जाते थे, लेकिन कल की रात वे घर तक माल समेत नहीं पहुंच सके.

पीड़ित के मुताबिक जब वो प्रताप नगर से निकलकर अपने घर की ओर जा रहे थे, तो इस दौरान शिवदासपुरा-पदमपुरा रोड पर सुनसान जगह पर तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. रामनारायण का भतीजा बाइक चला रहा था. दोनों जैसे ही रुके तो बदमाशों ने बैग छीनने की कोशिश की.

छात्रसंघ चुनाव : बांसवाड़ा में एक जैसे वादों के साथ चुनावी मैदान में प्रत्याशी, मतदान की अपील

रामनारायण ने बैग नहीं छोड़ा तो उनमें से एक बदमाश ने गन निकाली और एक हवाई फायर किया . गोली रामनारायण के कंधे के पास से गुजर गई. घटना के बाद बदमाशों ने रामनारायण से बैग छीन लिया और अंधेरे में ओझल हो गए. देर रात ही पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और आसपास के क्षेत्र में नाकाबन्दी करवाई गई. वही पुलिस को ज्वैलर्स ने बताया बैग में 14 किलो चांदी के आभूषण और करीब 140 ग्राम सोना रखा था. देर रात से नाकाबंदी जारी है और पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, लेकिन पुलिस को किसी भी प्रकार की कामयाबी हासिल नहीं हुई है. पुलिस को लुटेरों का अभी तक पता नहीं चल सका है.

रिपोर्टर- अमित यादव

अन्य खबरें

बारां में कालीसिंध नदी के उफान से एनएच 27 की सेफ्टीवॉल टूटी, 700 लोग रेस्क्यू, भगवान की आरती भी मंदिर के बाहर

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news