राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने अपनी वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर पटवारी परीक्षा 2021 के पद के लिए विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है.
Trending Photos
Jaipur : राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने अपनी वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर पटवारी परीक्षा 2021 के पद के लिए विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है. 23 और 24 अक्टूबर को पटवारी परीक्षा होगी. 3 घंटे चलने वाली इस परीक्षा का आयोजन चार पालियों में किया जाएगा.
पहली और दूसरी पाली 23 अक्टूबर को सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित होगी. इसी तरह तीसरी और चौथी पाली 24 अक्टूबर को सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित होगी. राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षा से जुड़ी जानकारी साझा की है. कुछ ही दिन में इस परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे. जिसके बाद उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
इसमें कुल 5378 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 4615 रिक्तियां गैर अनुसूचित क्षेत्र और 957 अनुसूचित क्षेत्र के लिए आरक्षित है. RSMSSB परीक्षा में प्रश्न पत्र को चार भागों में वर्गीकृत किया गया है. इस दौरान कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिसके लिए उम्मीदवारों को 150 मिनट का समय दिया जाएगा. इस परीक्षा (Patwari recruitment exam 2021) का आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Rajasthan के इन जिलों में आज मेघगर्जना के साथ बारिश की संभावना, जारी हुआ अलर्ट
ऐसी है परीक्षा की टाइमिंग
RSMSSB परीक्षा की तारीख और समय का विवरण इस प्रकार है-
23 अक्टूबर 2021 (शनिवार)
सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक
23 अक्टूबर 2021 (शनिवार)
दोपहर 02:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक
24 अक्टूबर 2021 (रविवार)
सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक
24 अक्टूबर 2021 (रविवार)
दोपहर 02:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक
साथ ही बोर्ड ने सोशल मीडिया के संदेशों पर विश्वास नहीं करने का आग्रह किया है. 28 सितंबर को जारी एक अन्य अधिसूचना में बोर्ड ने कहा है कि कंप्यूटर चयन की परीक्षा 19 दिसंबर को और ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा 27, 28 दिसंबर को होगी.