सर्दी और कोहरे के मौसम में सरिस्का बाघ अभ्यारण में शिकारियों की घुसपैठ रोकने के लिए अतिरिक्त वनकर्मियों की तैनाती की गई है. सरिस्का प्रशासन ने रेंज स्तर की सभी चौकियों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.
Trending Photos
Alwar News: सर्दी और कोहरे के मौसम में सरिस्का बाघ अभ्यारण में शिकारियों की घुसपैठ रोकने के लिए अतिरिक्त वनकर्मियों की तैनाती की गई है. सरिस्का प्रशासन ने रेंज स्तर की सभी चौकियों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. सर्दियों के दौरान आसपास के क्षेत्र में मांस की मांग बढ़ जाती है, जिससे शिकारी सक्रिय हो जाते हैं. सरिस्का जंगल में बाघों की संख्या बढ़ने के कारण वनकर्मी मुस्तैदी से चौकसी कर रहे हैं.
सरिस्का बाघ परियोजना में इन दिनो सर्दी व कोहरे के चलते शिकारी की घुसपैठ की संभावना अधिक हो जाती है. जहां शिकारी कोहरे का फायदा उठा सकते हैं. जिसको लेकर सरिस्का वन विभाग द्वारा सभी रेंजों पर चौकसी बढ़ा दी गई है. पहले भी शिकारियों द्वारा सरिस्का बाघ अभ्यारण से पूरी तरह बाघो का सफाया हो गया था. जिसमें 2008 में बाघों को पुर्नविस्थापित किया गया था. सर्दियों में कौहरे के कारण दिखाई नहीं देने के कारण शिकारीयो की घुसने की अधिक आसंका रहती है.जिसको लेकर वन विभाग मुस्तैद हो गया है और सतर्कता बरत रहा है.
जिसमें रात्रि को भी सघन मॉनिटरिंग कर दी गई है. वही कैमरे की संख्या बढ़ाने के साथ निगरानी तेज कर दी गई है.सरिस्का बाघ परियोजना डीएफओ अभिमन्यु सहारण ने बताया कि सरिस्का में स्थित अति संवेदनशील नाके हैं. उन पर गस्त बढ़ा दी गई है.
सर्दी में रात दिन निगरानी रखी जाएगी. टीम गठित कर दी है. जिससे सरिस्का में शिकारियों की घुसपैठ नहीं हो. इन दिनों मीट की डिमांड बढ़ जाती है. जिससे शिकारी सक्रिय हो जाते हैं.
गौरतलब हे की सरिस्का बाघ परियोजना मे 2004 व 2005 में बाघो से विहीन हो गया था. जिसमें बालेटा नाका से शिकारी की घुसपैठ के लिए अति संवेदनशील नाका माना जाता है. वहीं इसी नाके से रोडकला चौकी पर शिकारियों द्वारा बंदूक चलाकर वन कर्मचारियों को रात्रि में घायल कर दिया था .अब बाघो का कुनबा तेजी से बढ़ रहा है. सर्दियों के चलते कोहरे का फायदा भी उठा सकते हैं.