Rajasthan News: राजमार्गों और शहर की सड़कों पर लगातार हादसे हो रहे हैं. वहीं नए साल पर हादसों के चलते प्रशासन चिंतित है. शराब के नशे में गैस, रसायन और अन्य खतरनाक सामग्री ले जाने वाले टैंकरों और ट्रकों को चलाने वाले ड्राइवरों की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं. शनिवार को दो अलग-अलग घटनाओं में ट्रक चालक शराब के नशे में पकड़े गए.
चौमू थाना पुलिस को शनिवार रात सीएनजी सिलेंडर से भरा ट्रक पलटने की सूचना मिली. जिसके बाद उसके चालक राजेंद्रनाथ को दबोच लिया गया. जब जांच हुई तो पता चला कि ड्राइवर नशे में था, जिसके कारण यह हादसा हुआ था. चौमू थाना प्रभारी को मामले की जांच सौंपी गई है.
सड़क पर हो रही ये घटनाएं परिवहन विभाग और पुलिस के काम पर सवाल खड़े कर रही हैं. चालान की आड़ में राजस्व वसूली के मामलों के बावजूद सख्त कार्रवाई न होना खतरनाक स्थिति पैदा कर रहा है. शराब के नशे में वाहन चलाने वाले चालक जान जोखिम में डालते हैं, वहीं दूसरे भी हादसों का शिकार हो रहे हैं. बावजूद इसके संबंधित विभाग इन पर रोक लगाने में पूरी तरह से विफल होता दिख रहा है.
सीकर रोड पर पलटे सीएनजी ट्रक के केबिन में फंसे चालक को बचाने में कांस्टेबल पूरण ने अपनी बहादुरी और तेज दिमाग चलाया. उन्होंने ड्राइवर को सुरक्षित निकालने के लिए केबिन की खिड़की तोड़ा, जबकि अन्य लोग सीएनजी रिसाव के खतरे के कारण मदद करने से कतरा रहे थे.
नए साल के दौरान ट्रेन और फ्लाइट की बुकिंग फुल चल रही है, जिससे निजी वाहनों का इस्तेमाल बढ़ गया है. हालांकि, इन यात्रियों को यह एहसास नहीं हो सकता है कि वे टैंकरों और ट्रकों के बीच यात्रा कर रहे हैं, जो चलते फिरते बम है. चालक के नशे में होने पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.