लंपी बीमारी से ग्रसित गौवंश की संख्या जयपुर में भी बढ़ रही है और राज्य सरकार के साथ विभिन्न सामाजिक संगठन भी अब गौ सेवा के लिए आगे आ रहे हैं.
Trending Photos
Jaipur: लंपी बीमारी से ग्रसित गौवंश की संख्या जयपुर में भी बढ़ रही है. राज्य सरकार के साथ विभिन्न सामाजिक संगठन भी अब गौ सेवा के लिए आगे आ रहे हैं. जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने गायों के उपचार के लिए विप्र फाउंडेशन की ओर से निःशुल्क दवा वितरण की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि कोरोना की तरह राजस्थान लंपी बीमारी से भी शीघ्र उभर जाएगा.
यह भी पढे़ं- लव जिहाद धर्मांतरण के विरुद्ध में निकाली गई विशाल वाहन रैली, दिया बड़ा संदेश
साथ ही डॉ. जोशी ने सोमवार को विप्र फाउंडेशन की लंपिरोधी होम्योपैथी दवा का वितरण भी किया. इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल, आरोग्य साथी योजना के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. गोविंद शर्मा, प्यारेलाल शर्मा, पुष्पेंद्र शर्मा, अंशुमन शास्त्री, जयपुर हेरिटेज अध्यक्ष शिव मोहन शर्मा, अरुण शर्मा, मित्रोदय गांधी, गौतम शर्मा आदि मौजूद थे. विप्र फाउंडेशन मीडिया राष्ट्रीय सलाहकार विमलेश शर्मा ने बताया कि संगठन की ओर से अब तक राजस्थान में 3 लाख दवा शीशी गायों के उपचार के लिए वितरित की जा चुकी हैं.
Reporter: Ankit Tiwari
ये भी पढ़ें- Weather Forecast : उबलते राजस्थान में फिर एक्टिव मानसून, मौसम विभाग ने हल्की से भारी बारिश की चेतावनी दी
विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, समाधान नहीं होने पर दी चेतावनी
जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.