शाहपुरा जयपुर शहर में आतंक का पर्याय बनी सोहेल खान गैंग का मुख्य सरगना समेत चार शातिर बदमाश मनोहरपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. चारों बदमाश मनोहरपुर थाना इलाके के एक मैरिज गार्डन में छुपे हुए थे. पुलिस जब वहां पहुंची तो बदमाशों ने कार से फरार होने का प्रयास किया.
Trending Photos
Shahpura: शाहपुरा जयपुर शहर में आतंक का पर्याय बनी सोहेल खान गैंग का मुख्य सरगना समेत चार शातिर बदमाश मनोहरपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. चारों बदमाश मनोहरपुर थाना इलाके के एक मैरिज गार्डन में छुपे हुए थे. पुलिस जब वहां पहुंची तो बदमाशों ने कार से फरार होने का प्रयास किया.
पुलिस के पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग भी की. हालांकि फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी. पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की और उन्हें दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपी सोहेल खान, मोहम्मद सलमान, वसीम अहमद जयपुर व गौतम सिंह सीकर के महरौली का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपियों से एक पिस्टल, 2 देशी कट्टा, 8 कारतूस व क्रेटा कार जब्त की है.
शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कृष्णिया ने बताया कि मंगलवार शाम को जयपुर शहर पश्चिम के कांस्टेबल भरत सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि जयपुर शहर में फायरिंग व अन्य मामलों में वांछित अपराधियों की लोकेशन मनोहरपुर इलाके में है। इस पर थाना प्रभारी मनीष शर्मा के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल श्रवण कुमार, कांस्टेबल राजेन्द्र, लेखराम, पवन, सुरज्ञान, प्रकाश, तेजपाल, यादराम, मनोज व अन्य पुलिसकर्मियों की टीम गठित की गई. गठित टीम ने आरोपियों को मनोहरपुर इलाके में तलाश किया.
यह भी पढ़ें-5 दिन पहले ससुराल से पीहर आई थी विवाहिता, पेड़ पर फंदे से लटका मिला शव
इस दौरान देव बक्श की ढाणी रोड पर चौहान मैरिज गार्डन में बदमाशों के बैठे होने की जानकारी मिली. इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुच दबिश दी. पुलिस को देखकर बदमाश कार की तरफ दौड़ने लगे. इस पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी की और उन्हें रोकने की कोशिश की. इस दौरान एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. वहीं पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, लेकिन बदमाशों को कहीं रास्ता नजर नहीं आया, जिस पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी ने बताया कि सोहेल खान गैंग के गिरफ्तार आरोपी जयपुर शहर में फायरिंग कर व गंभीर रूप से मारपीट कर वीडियो वायरल कर दहशत फैलाते थे. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. जयपुर में सोहेल गैंग व तलवार गैंग के बीच आपसी रंजिश भी चल रही है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
ये बदमाश हुए गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि जयपुर के हसनपुरा स्थित रॉयल कॉलोनी निवासी सोहेल खान, सोडाला के मेहनत नगर, हटवाड़ा रोड़ निवासी मोहम्मद सलमान, शास्त्री नगर स्थित नाहरी का नाका निवासी वसीम अहमद व सीकर के महरौली निवासी गौतम सिंह को गिरफ्तार किया है.
कई मामलों में वांछित है आरोपी
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर बदमाश है. उन्होंने बताया कि आरोपी सोहेल खान के खिलाफ जयपुर के सदर थाना, सुभाष चौक, श्याम नगर, कोतवाली थाना व आमेर में आर्म्स एक्ट, मारपीट समेत कई मामले दर्ज है। इसी प्रकार मोहम्मद सलमान के खिलाफ कोतवाली, सदर, सोडाला में आर्म्स एक्ट व अन्य मामले दर्ज हैं. इसी प्रकार वसीम के खिलाफ शास्त्री नगर, रामगंज, कोतवाली, संजय सर्किल, मालवीय नगर, झोटवाड़ा, लालकोठी, सुभाष चौक व सीकर के रामगढ़ पुलिस थाने में डकैती, आर्म्स एक्ट, मारपीट, जानलेवा हमला व चोरी समेत 13 मामले दर्ज हैं.
Reporter- Amit Yadav