जयपुर: 31 जुलाई और 1 अगस्त को निकलेगी तीज की सवारी, तैयारियां शुरु
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1280942

जयपुर: 31 जुलाई और 1 अगस्त को निकलेगी तीज की सवारी, तैयारियां शुरु

पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से कोरोना के 2 साल के बाद इस बार तीज फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है. 

31 जुलाई और 1 अगस्त को निकलेगी तीज की सवारी

Jaipur: रविवार को श्रावण शुक्ल तीज का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन जयपुर के सिटी पैलेस के जनानी ड्योढ़ी से तीज की शाही सवारी निकाली जाएगी. इस बार तीज की शाही सवारी में 150 लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति से लोकरंग बिखेरेंगे.

यह भी पढ़ें- जल जीवन मिशन पर प्रदेश ने पकड़ी तेजी, एक महीने में दिए 80 हजार कनेक्शन

पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से कोरोना के 2 साल के बाद इस बार तीज फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है. इस फेस्टिवल का आयोजन 31 जुलाई और 1 अगस्त दो दिन का रखा गया है. सिटी पैलेस के जनानी ड्योढ़ी से निकलने वाली तीज की शाही सवारी के दौरान लोकनृत्यों के साथ लोक गायन की जुगलबंदी भी देखने को मिलेगी. 

इस बार सवारी के आगे मांगणियार लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हुए चलेंगे. उंट गाड़ी पर राधा-कृष्ण के स्वरूप झांकियों के साथ मयूर नृत्य भी देखने को मिलेगा. तीज के दिन रविवार को शाम 5.45 बजे त्रिपोलिया गेट से तीज माता की शाही सवारी निकालेगी. सवारी त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार होते हुए तालकटोरा पहुंचेगी. पर्यटन विभाग की ओर से त्रिपोलिया गेट के सामने बरामदे पर पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी.

Reporter: Damodar Raigar

Trending news