लम्पी वायरस पर शिकंजा कसने की मुहिम शुरू, राज्य सरकार खरीदेंगी गॉट-पॉक्स वैक्सीन की 5 लाख डोज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1301353

लम्पी वायरस पर शिकंजा कसने की मुहिम शुरू, राज्य सरकार खरीदेंगी गॉट-पॉक्स वैक्सीन की 5 लाख डोज

राजस्थान में पशुओं के लिए जानलेवा साबित हो रहे लम्पी वायरस पर संक्रमण शिकंजा कसने की मुहिम शुरू कर दी है. लम्पी वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए केन्द्र सरकार ने राजस्थान को एक लाख गॉट-पॉक्स वैक्सीन की डोज भेज दी हैं. 

 लम्पी वायरस पर शिकंजा कसने की मुहिम शुरू, राज्य सरकार खरीदेंगी गॉट-पॉक्स वैक्सीन की 5 लाख डोज

Jaipur: राजस्थान में पशुओं के लिए जानलेवा साबित हो रहे लम्पी वायरस पर संक्रमण शिकंजा कसने की मुहिम शुरू कर दी है. लम्पी वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए केन्द्र सरकार ने राजस्थान को एक लाख गॉट-पॉक्स वैक्सीन की डोज भेज दी हैं. पहले स्लॉट में भेजी गई वैक्सीन को अजमेर संभाग में वैक्सीनेशन अभियान शुरू कर दिया गया है. 

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता मसीह ने भाजपा पर लगाया तिरंगा बेचने का आरोप, कहा- रैलियां निकाल कर रहे भ्रमित

 इसके बाद में केन्द्र सरकार ने राजस्थान को पहली खेप के रूप में एक लाख गॉट-पॉक्स वैक्सीन की डोज की सप्लाई की है. इसके अलावा राज्य सरकार के जरिए गॉट-पॉक्स वैक्सीन सप्लाई करने वाली कंपनियों से वैक्सीन खरीदी के लिए बात भी की जा रही है. राज्य सरकार ने पशुओं के टीकाकरण के लिए गॉट-पॉक्स वैक्सीन की पांच लाख डोज़ खरीदने का निर्णय किया है.

फिलहाल राज्य सरकार ने पशुओं के टीकाकरण के लिए गॉट-पॉक्स वैक्सीन की पांच लाख डोज खरीदने का निर्णय लिया है. इसके लिए पशुपालन विभाग को बजट आवंटित कर दिया गया है. पशुपालन विभाग के जरिए पांच लाख वैक्सीन खरीदी की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. गॉट-पॉक्स वैक्सीन के वैक्सीनेशन के लिए राज्य सरकार द्वारा वैज्ञानिकों एवं पशु चिकित्सा विशेषज्ञों के दिशा निर्देशानुसार रिंग वैक्सीन अभियान शुरू किया गया है.

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें-

मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर पर बर्खास्ती की तलवार, राज्य सरकार के फैसले पर निगाहें

Trending news