Trending Photos
जयपुर: कुछ दिनों से सरस दूध को लेकर लोगों की शिकायतें आ रही हैं. उपभोक्ता सरस दूध के उबालने पर फटने के साथ बदबू की शिकायते कर रहे हैं. उपभोक्ता जिस बूथ से दूध ले रहे वहां के बूथ संचालकों से इस बारे में शिकात कर रहे हैं, लेकिन खुद पर कोई जिम्मेदारी लेने की बजाए आगे से खराब दूध आने की बात कह रहे हैं.
बूथ दुकानदारों का कहना है कि आगे से जैसा दूध पैकिंग में आ रहा है वैसा आप लोगों को दे रहे हैं. हम लोग तो दूध की पैकिंग नहीं करते ताजा दूध लाते हैं आप लोगों को दे रहे हैं. लोगों की शिकायत जब सुबह सुबह ताजा दूध खरीदकर उबाल रहे तो दूध रबर की तरह हो जाता है या फट जाता है. ऐसे में दूध खरीद में भी डबल मार हो रही है.
कई बार उपभोक्ता को अलग से दूध खरीदना पड़ रहा है. ऐसे में दोहरी मार उन्हें झेलनी पड़ रही है. उपभोक्ता इस बारे में कुछ समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर इसकी शिकायत बूथ संचालक के अलावा और कहां पर की जा सकती हैं.