Coronavirus ALERT! झालावाड़ में फिर लौटा कोरोना, दुबई से आया युवक पॉजिटिव, प्रशासन अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1053143

Coronavirus ALERT! झालावाड़ में फिर लौटा कोरोना, दुबई से आया युवक पॉजिटिव, प्रशासन अलर्ट

करीब डेढ़ माह बाद कोरोना वायरस (Coronavirus) की एंट्री के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा सकते में आ गया है. सीएमएचओ (CMHO) ने बताया कि मंगलवार को रेंडम सैम्पलिंग के दौरान 539 सैंपल की जांच झालावाड़ मेडिकल कॉलेज की लेबोरेटरी में की गई. 

फिर लौटा कोरोना

Jhalawar: झालावाड़ जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण (Covid Pandemic) ने दस्तक दे दी है. नया संक्रमित रोगी सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में भी हड़कंप मच गया है. संक्रमित रोगी में ओमीक्रोन वेरिएंट तो नहीं, इसकी जांच के लिए सेंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें-Heerak Jayanti Celebration: राजनीतिक भेदभाव छोड़ समाज की जाजम पर जुटेंगे नेता

बहरहाल करीब डेढ़ माह बाद कोरोना वायरस की एंट्री के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा सकते में आ गया है. सीएमएचओ (CMHO) साजिद खान ने बताया कि मंगलवार को रेंडम सैम्पलिंग के दौरान 539 सैंपल की जांच झालावाड़ मेडिकल कॉलेज की लेबोरेटरी में की गई. वहां जांच के दौरान एक सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जांच में संक्रमित मिला युवक सुनेल का निवासी है, जो दुबई रहता था. 5 दिन पहले ही युवक दुबई से लौटा है, इस बीच उसका एक्सीडेंट होने के बाद हाथ फैक्चर हो गया.

इस पर युवक जिला अस्पताल में ऑपरेशन करवाने आया था. ऑपरेशन से पहले उसका सैंपल लिया गया, जिसमें उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी. कोविड एंट्री के बाद स्वास्थ्य विभाग (Health Department) भी अब अलर्ट पर हो गया है और संक्रमित रोगी के संपर्क में आए लोगों की कांटेक्ट लिस्ट तैयार कर संपर्क में आये लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। सीएमएचओ साजिद खान ने विदेश से लौट रहे यात्रियों द्वारा प्रशासन को सूचना देने की अपील की है.

Reporter-Mahesh Parihar 

Trending news