DG-IG Conference In jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज DG-IG कांफ्रेंस का आखिरी दिन है. कांफ्रेंस के आखिरी दिन पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे. ये कांफ्रेंस काफी अहम है.
Trending Photos
DG-IG Conference In jaipur: डीजी-आईजी कांफ्रेंस का आज रविवार को आखिरी दिन है.कांफ्रेंस के समापन अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह करीब 8.30 बजे आरआईसी पहुंचेंगे.
इसकेबाद 8.40 बजे से शुरू होगा कांफ्रेंस का तीसरा दिन. तीसरे दिन का पहला सत्र सुबह 8.40 बजे से शाम 4.30 बजे तक चलेगा. कांफ्रेंस में पीएम मोदी फाइनल टॉक करेंगे.फिर शाम 4.45 बजे जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.वहीं, गृहमंत्री अमित शाह शाम 5 बजे तक कॉन्फ्रेंस में रहेंगे.इसके बाद साढ़े पांच बजे जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
#Jaipur : DG-IG कांफ्रेंस का आज तीसरे दिन होगा समापन
पीएम नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह रहेंगे मौजूद, पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह करीब 8.30 बजे पहुंचेंगे RIC, इसकेबाद 8.40 बजे से शुरू होगा कांफ्रेंस के तीसरे दिन का पहला सत्र, सुबह 8.40बजे से शाम 4.30बजे तक…
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) January 7, 2024
बता दें कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में देश भर से आईजी,डीआईजी इस डीजी-आईजी कांफ्रेंस में शामिल हो रहे हैं. ये डीजी-आईजी कांफ्रेंस साइबर सुरक्षा, इंटरनल सिक्योरिटी, खालिस्तान आतंकवाद जैसे विषयों पर चर्चा की गई.
Today's session of the All India DGP Conference empowered our top police officials with new professional insights into border management, the menace of fake identity documents, jail infrastructure and emerging threats from AI, radicalisation and cyber crimes.
Glad to distribute… pic.twitter.com/RZJgsWDhtS
— Amit Shah (@AmitShah) January 5, 2024
कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए टिप्स दिए गए. ह्यूमन ट्रैफिकिंग सहित अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई है. किस कानून में किया जाए सुधार, इस पर भी बात हुई है.किस तरह से बनाया जाएगा नियमों को सख्त.कैसे हो उसका इंप्लीमेंट कैसे करें. ऐसे तमाम विषयों पर एक्सपर्ट के साथ संवाद किया गया है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान के इन जिलों में अधिक बारिश और ओलावृष्टि की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी