23 जुलाई 2021 से शुरू होंगे Tokyo Olympics, Rajasthan के ये खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan926756

23 जुलाई 2021 से शुरू होंगे Tokyo Olympics, Rajasthan के ये खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

कोरोना (Corona) की दूसरी लहर के बीच कई बार ओलंपिक के स्थगित होने की चर्चाएं भी चली लेकिन इन सब के बीच ओलंपिक की तेज होती तैयारियां राहत देती हुई नजर आ रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: 23 जून को पूरा विश्व इंटरनेशनल ओलंपिक डे (World International Olympic Day) के रूप में मनाता है और खेल प्रेमी इस साल आयोजित होने वाले टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- शिक्षकों को Transfer के लिए करना पड़ेगा 2 महीने इंतजार, शिक्षा मंत्री ने दी ये जानकारी

23 जुलाई 2021 से 8 अगस्त 2021 के बीच होने वाले टोक्यो ओलंपिक की तैयारियां अब जोरों पर है. कोरोना (Corona) की दूसरी लहर के बीच कई बार ओलंपिक के स्थगित होने की चर्चाएं भी चली लेकिन इन सब के बीच ओलंपिक की तेज होती तैयारियां राहत देती हुई नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें- किसान 1 सप्ताह ही कर सकेंगे चने की उपज का बेचान, अबकी बार कम हुई खरीद

करीब 200 देशों के करीब 16 हजार खिलाड़ी ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे हैं. इनमें से 11 हजार 100 ओलंपियन और 4 हजार 400 पैरा ओलंपियन प्लेयर्स अपने देश के लिए मेडल जीतने का सपना देख रहे हैं और इसी सपने को साकार करने के लिए भारत के विभिन्न खेलों के करीब 90 से ज्यादा खिलाड़ी ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे हैं और इसी सपने के साथ राजस्थान (Rajasthan) से करीब 8 खिलाड़ी ओलंपिक में मेडल जीतने के सपने के साथ दिन-रात पसीना बहा रहे हैं.

23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच होगा टोक्यो ओलंपिक

  • करीब 200 देशों के करीब 16 हजार खिलाड़ी लेंगे ओलंपिक में हिस्सा
  • भारत से करीब 90 खिलाड़ी विभिन्न खेलों में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व
  • राजस्थान से 8 खिलाड़ी ओलंपिक में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व

राजस्थान के 8 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम
ओलंपिक 2021 में हिस्सा लेने वाले राजस्थान के 8 खिलाड़ियों से इस बार ज्यादा पदक की उम्मीद की जा रही है. शूटिंग में अपूर्वी चंदेला और दिव्यांश पंवार के पिछले शानदार प्रदर्शन के चलते पदक की उम्मीदें बढ़ गई हैं तो वहीं पैरा ओलंपिक में भारत के लिए दो गोल्ड जीत चुके देवेन्द्र झाझड़िया से इस बार तीसरे गोल्ड की उम्मीद भी बढ़ गई है तो वहीं पूरे विश्व में गोल्डन गर्ल (Golden Girl) के नाम से अलग पहचान बनाने वाली अवनी लेखरा से भी शूटिंग में गोल्ड पर निशाना साधने की उम्मीद की जा रही है. 

इसके साथ ही पैरा ओलंपिक बैडिंटन में कृष्णा पूनिया (Krishna Poonia) और सुंदर गुर्जर (Sundar Gurjar) के भी इस साल ओलंपिक में पदक जीतने की संभावना भी प्रबल है. दिव्यांश पंवार के पिछले कुछ सालों के प्रदर्शन की बात की जाए तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांश ने अपनी छाप छोड़ी है इसके साथ ही एथेलेटिक्स भावना जाट और नौकायन से अर्जुन लाल जाट (Arjun lal Jaat) भी पदक जीतने की कतार में ज्यादा पीछे नजर नहीं आ रहे हैं.

टोक्यो में होने वाले ओलंपिक में राजस्थान के 8 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

  • निशानेबाजी में अपूर्वी चंदेला, दिव्यांश पंवार ले रहे हिस्सा
  • नौकायन में अर्जुन लाल जाट, एथलेटिक्स में भावना जाट ले रही हिस्सा
  • पैरा ओलंपिक में शूटिंग में अवनी लेखरा करेंगी देश का प्रतिनिधित्व
  • बैडमिंटन- कृष्णा नागर, एथलेटिक्स में सुंदर गुर्जर, देवेन्द्र झांझड़िया

राजस्थान के लिए अब तक देवेन्द्र झांझड़िया ने पैरा ओलंपिक में दो गोल्ड जीते हैं तो वहीं राजस्थान के राज्यवर्धन सिंह ने देश के लिए सेना का प्रतिनिधित्व करते हुए निशानेबाजी में रजत पदक जीतकर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है तो वहीं इस बाद पैरा ओलंपिक में राजस्थान की झोली में करीब 4 मेडल आने की संभावना भी खेल विशेषज्ञों द्वारा जताई जा रही है.

 

Trending news