कोरोना का प्रकोप कम होने के साथ ही एक बार फिर से शिक्षा विभाग में शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर शिक्षकों ने मांग उठानी शुरू कर दी है.
Trending Photos
Jaipur : कोरोना का प्रकोप कम होने के साथ ही एक बार फिर से शिक्षा विभाग में शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर शिक्षकों ने मांग उठानी शुरू कर दी है. कोरोना की दूसरी लहर से पहले शिक्षा विभाग में जहां सिर्फ फर्स्ट ग्रेड के ही ट्रांसफर किए गए थे तो वहीं अब वरिष्ठ अध्यापकों सहित थर्ड ग्रेड शिक्षकों और डार्क जोन में लगे शिक्षकों ने भी ट्रांसफर (Transfers) करने की मांग तेज कर दी है, लेकिन फिलहाल सरकारी स्तर पर ट्रांसफर को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है.
यह भी पढे़ं- Rajasthan में Gehlot समर्थक विधायकों ने बनाया G-19 समूह! जानें Congress की नई रणनीति
जिससे लगता है कि ट्रांसफर का इंतजार कर रहे शिक्षकों को अभी करीब 2 महीनों तक का इंतजार और करना पड़ सकता है. ट्रांसफर को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) का कहना है कि "ट्रांसफर खोलने को लेकर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) को करना है और समय समय सीएम के साथ होने वाली मीटिंग में इस मुद्दे पर चर्चा भी की जाती है, लेकिन अभी कोरोना का प्रकोप पूरी तरह से कम नहीं हुआ है ऐसे में शिक्षकों की जान जोखिम में ना डाली जाए इसलिए अभी ट्रांसफर करने का कोई फैसला नहीं लिया गया है. जब भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ट्रांसफर पर फैसला लेंगे उसके बाद ट्रांसफर खोले जाएंगे."
यह भी पढे़ं- सियासी संग्राम के बीच चर्चा का विषय बनी CM Gehlot और PCC चीफ की रहस्यमयी चुप्पी! जानें वजह