वित्त वर्ष की सबसे अधिक तेजी का दौर है. सोना कीमतों में 1350 रुपये प्रति दस ग्राम का उछाल आया है जबकि चांदी कीमतों में 2100 रुपये प्रति किलो की तेजी रही.
Trending Photos
Jaipur: यूक्रेन संकट से सोना-चांदी कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है. इसके चलते सोना 52 हजार और चांदी 68 हजार के पार चला गया है.
बता दें कि वित्त वर्ष की सबसे अधिक तेजी का दौर है. सोना कीमतों में 1350 रुपये प्रति दस ग्राम का उछाल आया है जबकि चांदी कीमतों में 2100 रुपये प्रति किलो की तेजी रही.
यह भी पढे़ं- Gold silver price today: जयपुर में सस्ता हुआ सोना-चांदी, खरीदारों की हो गई बल्ले बल्ले
सोना 24 कैरेट 52,800 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर है, वहीं, सोना जेवराती 50,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा. सोना 18 कैरेट 42,100 रुपये प्रति दस ग्राम रहा जबकि सोना 14 कैरेट 34,100 रुपये प्रति दस ग्राम पर है. यूक्रेन संकट के चलते जयपुर में चांदी कीमतें 68,200 रुपये प्रति किलो रहीं. जयपुर सराफा कमेटी ने भाव जारी कर दिए हैं.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उथल-पुथल का है असर
बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उथल-पुथल से सोने-चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं ये भी अनुमान जताया जा रहा है कि यूक्रेन और रूस के बीच तनाव के कारण सोने के दाम में भारी उछाल आ सकता है, जिसका असर आज बाजार में भी देखने को मिला है. शादियों के इस सीजन में सोने-चांदी के दाम में उछाल के कारण खरीदारों में तनाव का माहौल है.
गहनों खरीदने वाले रखें ध्यान
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती रहती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज से अलग होते हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं, लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. ऐसे में जीएसटी और मेकिंग चार्ज के बाद गहनों (gold jewellery) की कीमत ज्यादा हो जाती है.