Trending Quiz : कुत्ते के अलावा किस जीव को बम ढूंढना सिखाया जाता है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2181452

Trending Quiz : कुत्ते के अलावा किस जीव को बम ढूंढना सिखाया जाता है?

Trending Quiz : आजकल सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे जाना सामान्य बात है. इसके लिए आपको नियमित रूप से अपनी जीके अपडेट रखने की जरूरत होती है. 

 

Apart from dog which creature is taught to find bombs

General Knowledge Trending Quiz : आजकल चाहे सरकारी नौकरियों की बात हो या प्राइवेट जॉब की. सभी में कैंडिडेट्स का आईक्यू लेवल चेक करना एक सामान्य परंपपरा बन गई है. इसमें अभ्यर्थी से इंटरव्यू के दौरान  ऐसे अनेक सवाल पूछे जाते हैं, जिन्हें किसी भी सामान्य शिक्षित व्यक्ति को पता होना चाहिए. आज हम आपको ऐसे ही 5 सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका जवाब जानकर आप हैरान हो जाएंगे. 

सवाल 1 -  कुत्ते के अलावा किस जीव को बम ढूंढना सिखाया जाता है?
जवाब 1 -  दरअसल, कुत्तों के अलावा मधुमक्खी और चूहे को बम ढूंढना सिखाया जाता है. 

सवाल 2 - वो कौन सा जीव है, जो पानी में रहने के बावजूद कभी पानी नहीं पीता?
जवाब 2 - बता दें कि वो जीव और कोई नहीं बल्कि मेंढक (Frog) है, जो पानी में रहने के बावजूद कभी पानी नहीं पीता है. 

सवाल 3 - डूबते हुए सूरज का देश किसे कहा जाता है?
जवाब 3 - डूबते हुए सूरज का देश नॉर्वे को कहा जाता है.

सवाल 4 - 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री कहां झंडा फरहराते हैं?
जवाब 4 - 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडा फरहराते हैं.

सवाल 5 - भारत में किस जानवर को खरीदना जुर्म है?
जवाब 5 - भारत में शेर को खरीदना जुर्म है.

सवाल 6 - ज्यादा तेल खाने से इंसान को कौन सी बीमारी हो सकती है?
जवाब 6 - ज्यादा तेल खाने से इंसान को कब्ज हो सकती है.

सवाल 7 - किसानों का दोस्त किस जीव को कहा जाता है?
जवाब 7 - केंचुआ को किसानों का दोस्त कहा जाता है.

सवाल 8 - कौन सा जानवर है जो अपनी जीभ को नहीं हिला सकता है?
जवाब 8 - मगरमच्छ ही वो जानवर है, जो अपनी जीभ को नहीं हिला सकता है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइस्ट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news