Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज (Trending Quiz) के प्रश्नों के माध्यम से हम आपसे कुछ ऐसे सवाल पूछेंगें, जो शायद आपके जहन में तो आए होंगे, लेकिन शायद आपको उनके जवाब पता ना हों. तो चलिए देखते हैं, कि आप हमारे सवालों के बारे में कितना जानते हैं.
Trending Photos
General Knowledge Trending Quiz : इन दिनों लोगों को क्विज खूब पसंद आ रहा है. पहले के जवाने में दादी-नानियां हमसे ऐसी पहेलियां पूछती थीं, जो हमारे दिमाग के ऊपर से निकल जाती थीं, क्विज वही फॉर्मैट है. लोग ट्रेंडिंग क्विज के माध्यम से दुनियाभर की नॉलेज ले रहे हैं. इससे जनरल नॉलेज भी बढ़ती है, और मनोरंजन भी होता है.
सवाल 1 - भारत का राष्ट्रीय विरासत पशु कौन सा है?
जवाब 1 - हाथी को 2010 में भारत का राष्ट्रीय धरोहर पशु घोषित किया गया था. विश्व हाथी दिवस प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को मनाया जाता है.
सवाल 2 - टाइगर स्टेट किसे घोषित किया गया है?
जवाब 2 - मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट घोषित किया गया है.
सवाल 3 - किस जानवर के दूध से बना पनीर सबसे महंगा होता है?
जवाब 3 - गधी के दूध से बना पनीर सबसे महंगा होता है.
सवाल 4 - सांप का जहर कितनी तरह का होता है?
जवाब 4 - सांप का जहर 2 तरह का होता है.
सवाल 5 - दुनिया का सबसे पुराना फल कौन सा है?
जवाब 5 - अंजीर विश्व के सबसे पुराने फलों मे से एक है.
सवाल 6 - हवाई चप्पल में हवाई का क्या मतलब होता है?
जवाब 6 - कहा जाता है कि अमेरिका के हवाई आइलैंड एक खास तरह का पेड़ मिलता है, जिसका नाम 'टी' है इसी पेड़ से निकले रबर का प्रयोग कर जो फैब्रिक तैयार किया जाता है उसी से पहली बार यह चप्पल बनाई गई थी, इसी वजह से इसे हवाई चप्पल कहा जाने लगा.
सवाल 6 - दुनिया का ऐसा कौन सा देश है जहां एक भी बच्चा पैदा नहीं होता है?
जवाब 6 - वेटिकन सिटी दुनिया का वो देश है, जहां बच्चे पैदा नहीं होते. वेटिकन सिटी की जनसंख्या करीब 1000 है. दरअसल, वेटिकन सिटी में एक भी अस्पताल नहीं है, इसलिए यहां बच्चे पैदा नहीं होते. यहां के लगभग सभी नागरिक दूसरे देशों से हैं, और इनमें से अधिकांश ब्रह्मचारी पुरुष हैं. जिन्हें धर्म की वजह से शादी करने या औलाद पैदा करने की अनुमति नहीं होती.
सवाल 7 - किस विटामिन की कमी से नींद नहीं आती?
जवाब 7 - शरीर में विटामिन-डी की कमी के कारण नींद की समस्या हो सकती है.