Trending Quiz : किस विटामिन की कमी से अंधापन बढ़ने लगता है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2230980

Trending Quiz : किस विटामिन की कमी से अंधापन बढ़ने लगता है?

Trending Quiz : जीके एक ऐसी विधा है, जो बातों-बातों में आपकी जनरल नॉलेज को बढ़ा देती है. इन दिनों इंटरनेट पर GK के प्रश्नों की बाढ सी आई हुई है. हम भी आपके लिए ऐसे ही कुछ अतरंगी सवाल लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

 

Deficiency of which vitamin increases blindness

General Knowledge Trending Quiz : आपकी जनरल नॉलेज जितनी मजबूत होगी, प्रतियोगी परीक्षाओं में आपको उतना ही ज्यादा सफलता मिलने के चांस बढ़ जाते हैं. आज कल GK मजबूत करने का सबसे सरल और कारगर माध्यम क्विज को कहा जा रहा है. इंटरनेट पर ट्रेंडिंग क्विज के लाखों सवाल-जवाब और उनकी PBF मौजूद हैं, जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. हम भी आज आप से ऐसे ही कुछ सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपकी जनरल नॉलेज में इजाफा कर सकते हैं.

सवाल 1 -  किस विटामिन की कमी से अंधापन बढ़ने लगता है?
जवाब 1 -  डब्ल्यू एच ओ (who.int) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, अपने अधिक गंभीर रूपों में, विटामिन ए की कमी कॉर्निया को बहुत शुष्क बनाकर अंधापन में योगदान करती है, जिससे रेटिना और कॉर्निया को नुकसान पहुंचता है. एक अनुमान के अनुसार, विटामिन ए की कमी वाले 250,000-500,000 बच्चे हर साल अंधे हो जाते हैं, और उनमें से आधे अपनी दृष्टि खोने के 12 महीनों के भीतर मर जाते हैं.

इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें. 

(https://www.who.int/data/nutrition/nlis/info/vitamin-a-deficiency#:~:tex....)

सवाल 2 - भारत की कौन सी ऐसी नदी है जो उल्टी बहती है?
जवाब 2 - गंगा-यमुना की तरह पवित्र मानी जाने वाली नर्मदा नदी मध्‍य प्रदेश और गुजरात की खास नदी है. ये भारत की एकमात्र नदी है जो उल्‍टी दिशा में बहती है.

सवाल 3 - हवाई जहाज से हम कहां नहीं जा सकते हैं?
जवाब 3 - हवाई जहाज से हम अंतरिक्ष में नहीं जा सकते हैं.

सवाल 4 - हवाई जहाज के तेल का टैंक कितने लीटर तक का होता है. 
जवाब 4 - यह हवाई जहाज के साइज पर निर्भर करता है कि वह कितना बड़ा है,  हवाई जहाज का फ्यूल टैंक करीब 1.5 लाख लीटर तक का होता है. 

सवाल 5 - दुनिया का सबसे खूबसूरत जानवर किसे माना जाता है?
जवाब 5 - दुनिया का सबसे खूबसूरत जानवर बंगाल टाइगर को माना जाता है.

सवाल 6 - इंसान अपने जीवन में कितने साल सोते हुए बिताता है?
जवाब 6 - इंसान अपने जीवन में करीब 25 साल सोते हुए बिताता है.

सवाल 7 - किस जानवर को सबसे ज्यादा गुस्सा आता है?
जवाब 7 - जंगली भेड़िया को सबसे ज्यादा गुस्सा आता है.

सवाल 8 - वो कौन सी चीज है जो ठंड में भी पिघलती है?
जवाब 8 - ठंड में पिघलने वाली ये चीज मोमबत्ती है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news