Trending Quiz : इंसान अपनी जिंदगी के कितने साल सोने में बिता देता है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2270341

Trending Quiz : इंसान अपनी जिंदगी के कितने साल सोने में बिता देता है?

Trending Quiz : जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. आज हम भी आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं. जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.

 

How many years of his life does a person spend in sleeping

General Knowledge Trending Quiz : सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण कौशल है जो किसी भी व्यक्ति के लिए उपयोगी हो सकता है. यह लोगों को दुनिया को बेहतर ढंग से समझने, नई चीजों के बारे में जानने और सीखने, और दूसरों के साथ बातचीत करने में मदद कर सकता है. यदि आप सामान्य ज्ञान बढ़ाना चाहते हैं, तो आप इन तरीकों का उपयोग कर सकते हैं.

सवाल 1 -  इंसान अपनी जिंदगी के कितने साल सोने में बिता देता है?
जवाब 1 -  ड्रीम (dreams.co.uk) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, औसत व्यक्ति अपने जीवन में लगभग 26 वर्ष सोकर बिताता है जो 9,490 दिन या 227,760 घंटे के बराबर होता है. यह मान लीजिए, कि हमारे पूरे जीवन का एक तिहाई हिस्सा बिस्तर पर सोते हुए बिताया गया है.

इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें...

(https://www.dreams.co.uk/sleep-matters-club/your-life-in-numbers-infographic#:~:text=The%20average%20person%20spends%20about,lives%20spent%20asleep%20in%20bed!)

सवाल 2 - क्या आप जानते हैं कि ताजमहल भारत की किस नदी के किनारे बसा हुआ है?
जवाब 2 - दरअसल, ताजमहल यमुना नदी के किनारे बसा हुआ है.

सवाल 3 - दुनिया भर में इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक किससे आता है?
जवाब 3 - दुनिया भर में इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक सर्च इंजन (Search Engine) से आता है.

सवाल 4 - बताइये आखिर हर सेकेंड कितनी बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है?
जवाब 4 - दरअसल, हर सेकेंड करीब 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है.

सवाल 5 - हमारे शरीर में कितना आयरन (Iron) होता है?
जवाब 5 - हमारे शरीर में इतना आयरन होता है कि उससे करीब 1 इंच लंबी कील बनाई जा सकती है.

सवाल 6 - आखिर वो कौन सी चीज है, जो पति रोज और पत्नी साल में एक बार पहनती है?
जवाब 6 - दरअसल, जनेऊ वो चीज है, जिसे पति रोज और पत्नी साल में केवल एक बार पहनती है.

सवाल 7 - जिराफ को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाब7 - जिराफ को हिंदी की सामान्य बोलचाल में जिराफ ही कहा जाता है. हालांकि हिंदी में इसका शुद्ध नाम महाग्रीव या चित्रोष्ट है. 

सवाल 8 - किस देश की राष्ट्रीय पुस्तक रामायण है?
जवाब 8 - थाईलैंड दुनिया का वो एकमात्र देश है, जिसकी राष्ट्रीय पुस्तक रामायण है. 

सवाल 9 - क्या आप जानते हैं कि ऐसा कौन सा फल है, जिसमें सभी विटामिन पाए जाते हैं?
जवाब 9 - बता दें कि वो फल पपीता है, जिसमें सभी तरह के विटामिन पाए जाते हैं. 

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news