Trending Quiz : किस देश में शादी से एक माह पहले ही दुल्हन रोना शुरू कर देती है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2263388

Trending Quiz : किस देश में शादी से एक माह पहले ही दुल्हन रोना शुरू कर देती है?

Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज के सवालों ने इंटरनेट पर खूब धूम मचा रखी है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार में क्विज अहम भूमिका निभा रहा है. हम भी आपसे कुछ ऐसे ही सवाल करने जा रहे हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

 

In which country does bride start crying a month before the wedding

General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसा माध्यम है, जिसे स्कूलों-कॉलेजों में एक गेम की तरह खेला जाने लगा है. इसके अतरंगी सवाल लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. इन दिनों इंटरनेट पर क्विज के सवाल और उनके जवाब बड़ी मात्रा में सर्च किए जाते हैं. अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

सवाल 1 - किस देश में शादी से एक माह पहले ही दुल्हन रोना शुरू कर देती है? 
जवाब 1 - चाइना डेली (chinadaily.com.cn) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन में यह रिवाज है, कि दुल्हन शादी के दिन से एक महीने पहले रोना शुरू कर देती है. जैसे ही रात होती है, दुल्हन हॉल के अंदर चली जाती है और लगभग एक घंटे तक रोती रहती है. दस दिन बाद, उसकी मां भी उसके साथ मिल कर रोने लगती है; अगले दस दिन बाद, दादी मां और बेटी के साथ मिलकर रोने लगती हैं।

इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें...

(https://www.chinadaily.com.cn/ezine/2007-09/06/content_6085328.htm#:~:text=Usually%2C%20the%20bride%20begins%20to,to%20cry%20together%20with%20them.)

सवाल 2 - बताएं आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जो ठंड में भी पिघलती है?
जवाब 2 - बता दें कि वो चीज है मोमबत्ती, जो हमेशा पिघलती है, फिर चाहे कोई भी मौसम हो.

सवाल 3 - आखिर ऐसा कौन सा बैग है, जो भीगने पर ही आपके काम आता है?
जवाब 3 - दरअसल, वो है टी बैग (Tea Bag), जो भीगने पर ही हमारे काम आता है.

सवाल 4 - महात्मा गांधी जी का जन्म भारत के किस राज्य में हुआ था?
जवाब 4 - बता दें कि महात्मा गांधी जी का जन्म भारत के गुजरात राज्य में हुआ था.

सवाल 5 - आखिर वो कौन सा जानवर है, जिसका दूध सबसे महंगा बिकता है?
जवाब 5 - दरअसल, शेरनी ही वो जानवर है, जिसका दूध सबसे महंगा बिकता है. 

सवाल 6 - आखिर वो कौन सी चीज है, जो खेत में हरी, बाजार में काली और घर आने पर लाल हो जाती है?
जवाब 6 - दरअसल, वो चीज है 'चायपत्ती' (Tea), जो खेत में हरी, बाजार में काली और घर आने पर लाल हो जाती है.  

सवाल 7 - आखिर वह क्या है, जिसमें 4 उंगलियां हैं और एक अंगूठा भी है, पर उसमें जान बिल्कुल भी नहीं है?
जवाब 7 - दरअसल, वो चीज है दस्ताना, जिसमें 4 उंगलियां और एक अंगूठा होता है, पर उसमें जान नहीं होती है. 

सवाल 8 - किस फल को पकने में करीब 2 साल का समय लगता है?
जवाब 8 - अनानास ही वो फल है, जिसे पकने में करीब 2 साल का समय लग जाता है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news