Trending Quiz : किस पक्षी का खून काले रंग का होता है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2293067

Trending Quiz : किस पक्षी का खून काले रंग का होता है?

Trending Quiz : जीके एक ऐसी विधा है, जो बातों-बातों में आपकी जनरल नॉलेज को बढ़ा देती है. इन दिनों इंटरनेट पर GK के प्रश्नों की बाढ सी आई हुई है. हम भी आपके लिए ऐसे ही कुछ अतरंगी सवाल लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

 

Which bird has black blood

General Knowledge Trending Quiz : आपकी जनरल नॉलेज जितनी मजबूत होगी, प्रतियोगी परीक्षाओं में आपको उतना ही ज्यादा सफलता मिलने के चांस बढ़ जाते हैं. आज कल GK मजबूत करने का सबसे सरल और कारगर माध्यम क्विज को कहा जा रहा है. इंटरनेट पर ट्रेंडिंग क्विज के लाखों सवाल-जवाब और उनकी PBF मौजूद हैं, जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. हम भी आज आप से ऐसे ही कुछ सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपकी जनरल नॉलेज में इजाफा कर सकते हैं.

सवाल 1 - किस पक्षी का खून काले रंग का होता है?
जवाब 1 - दरअसल, कड़कनाथ मिलेनिन के कारण काला होता है. इस पिगमेंट के कारण इसका रंग, खून और मांस काला होता है.

सवाल 2 - क्या आप जानते हैं कि ताजमहल भारत की किस नदी के किनारे बसा हुआ है?
जवाब 2 - दरअसल, ताजमहल यमुना नदी के किनारे बसा हुआ है.

सवाल 3 - दुनिया भर में इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक किससे आता है?
जवाब 3 - दुनिया भर में इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक सर्च इंजन (Search Engine) से आता है.

सवाल 4 - बताइये आखिर हर सेकेंड कितनी बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है?
जवाब 4 - दरअसल, हर सेकेंड करीब 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है.

सवाल 5 - हमारे शरीर में कितना आयरन (Iron) होता है?
जवाब 5 - हमारे शरीर में इतना आयरन होता है कि उससे करीब 1 इंच लंबी कील बनाई जा सकती है.

सवाल 6 - आखिर वो कौन सी चीज है, जो पति रोज और पत्नी साल में एक बार पहनती है?
जवाब 6 - दरअसल, जनेऊ वो चीज है, जिसे पति रोज और पत्नी साल में केवल एक बार पहनती है.

सवाल 7 - जिराफ को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाब7 - जिराफ को हिंदी की सामान्य बोलचाल में जिराफ ही कहा जाता है. हालांकि हिंदी में इसका शुद्ध नाम महाग्रीव या चित्रोष्ट है. 

सवाल 8 - किस देश की राष्ट्रीय पुस्तक रामायण है?
जवाब 8 - थाईलैंड दुनिया का वो एकमात्र देश है, जिसकी राष्ट्रीय पुस्तक रामायण है. 

सवाल 9 - क्या आप जानते हैं कि ऐसा कौन सा फल है, जिसमें सभी विटामिन पाए जाते हैं?
जवाब 9 - बता दें कि वो फल पपीता है, जिसमें सभी तरह के विटामिन पाए जाते हैं. 

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news