Trending Quiz : कौन-सा असुर भगवान राम और लक्ष्मण को पाताल लोक उठाकर ले गया था?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2287374

Trending Quiz : कौन-सा असुर भगवान राम और लक्ष्मण को पाताल लोक उठाकर ले गया था?

Trending Quiz : सभी कंपटीटिव एग्जाम के एंगल से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है.

 

Which demon took Lord Ram and Lakshman to the underworld

General Knowledge Trending Quiz : नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.

सवाल 1 -  कौन-सा असुर भगवान राम और लक्ष्मण को पाताल लोक उठाकर ले गया था?
जवाब 1 -  बताया जाता है, कि अहिरावण नाम का असुर भगवान राम और लक्ष्मण को पाताल लोक उठाकर ले गया था.

सवाल 2 - बताएं आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जो ठंड में भी पिघलती है?
जवाब 2 - बता दें कि वो चीज है मोमबत्ती, जो हमेशा पिघलती है, फिर चाहे कोई भी मौसम हो.

सवाल 3 - आखिर ऐसा कौन सा बैग है, जो भीगने पर ही आपके काम आता है?
जवाब 3 - दरअसल, वो है टी बैग (Tea Bag), जो भीगने पर ही हमारे काम आता है.

सवाल 4 - महात्मा गांधी जी का जन्म भारत के किस राज्य में हुआ था?
जवाब 4 - बता दें कि महात्मा गांधी जी का जन्म भारत के गुजरात राज्य में हुआ था.

सवाल 5 - आखिर वो कौन सा जानवर है, जिसका दूध सबसे महंगा बिकता है?
जवाब 5 - दरअसल, शेरनी ही वो जानवर है, जिसका दूध सबसे महंगा बिकता है. 

सवाल 6 - आखिर वो कौन सी चीज है, जो खेत में हरी, बाजार में काली और घर आने पर लाल हो जाती है?
जवाब 6 - दरअसल, वो चीज है 'चायपत्ती' (Tea), जो खेत में हरी, बाजार में काली और घर आने पर लाल हो जाती है.  

सवाल 7 - आखिर वह क्या है, जिसमें 4 उंगलियां हैं और एक अंगूठा भी है, पर उसमें जान बिल्कुल भी नहीं है?
जवाब 7 - दरअसल, वो चीज है दस्ताना, जिसमें 4 उंगलियां और एक अंगूठा होता है, पर उसमें जान नहीं होती है. 

सवाल 8 - किस फल को पकने में करीब 2 साल का समय लगता है?
जवाब 8 - अनानास ही वो फल है, जिसे पकने में करीब 2 साल का समय लग जाता है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news