Viral Video of Humming Bird: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक छोटी सी चिड़िया को जब आप फव्वारे के ऊपर उठती बूंदों से अठखेलियां करते देखेंगे तो आपका दिल भी खुश हो जाएगा. दरअसल भीषण गर्मी की वजह से छोटी सी चिड़िया अपने आपको फव्वारे के पानी से ठंडा करने की कोशिश कर रही है.
Trending Photos
Viral Video of Humming Bird: आजकल हमारे भारत देश ही नहीं, पूरी दुनिया के कई देशों में गर्मी का कहर मचा हुआ है. भीषण गर्मी के चलते इंसान तो इंसान जानवर और पशु पक्षी भी काफी परेशान नजर आ रहे हैं. गर्मी से निजात पाने के लिए हर कोई छांव ढूंढ रहा है तो वहीं कोई नदी, पोखर, तालाब या फिर वॉटरपार्क ढूंढ रहा है. इंसान तो अपनी गर्मी मिटाने के लिए एसी कूलर या फिर पंखे का सहारा लेते हैं लेकिन बेजुबान पक्षी आखिर किस से गर्मी की बात कहेंगे लेकिन गर्मी तो सबको लगती है.
हर कोई गर्मी से बचने के लिए कोई ना कोई उपाय तो जरूर निकालता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक बेहद ही प्यारा वीडियो को वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटे से पक्षी ने गर्मी से बचने के लिए जो उपाय निकाला है, वह देखकर लोगों का दिल खुश हुआ जा रहा है.
य़ह भी पढे़ं- पुरुषों में स्पर्म काउंट बढ़ाता है टमाटर, जानें और भी दमदार फायदे
वीडियो देखकर लोग इसे बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक छोटी सी चिड़िया को जब आप फव्वारे के ऊपर उठती बूंदों से अठखेलियां करते देखेंगे तो आपका दिल भी खुश हो जाएगा. दरअसल भीषण गर्मी की वजह से छोटी सी चिड़िया अपने आपको फव्वारे के पानी से ठंडा करने की कोशिश कर रही है. यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
य़ह भी पढे़ं- सोफिया अंसारी ने पहनी भगवान के नाम की 'मिनी स्कर्ट', फिर लगाए अश्लील ठुमके, भड़क गए लोग
इंटरनेट पर वायरल हो रहा यह वीडियो सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ट्विटर के द फिगन हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप हमिंग बर्ड को वाटर पार्क के फव्वारे के ऊपर एक ही जगह उड़ते देख सकते हैं. फव्वारे की बूंदों से या मासूम सी हमिंग बर्ड बार-बार खुद को भिगो रही है और पानी के साथ अठखेलियां कर रही है. यह वीडियो जिसने भी देखा, उसका दिल पिघल गया है.
Aweeeeeeeee this is so beautiful. pic.twitter.com/Nitzmrl0mo
— Figen (@TheFigen_) May 27, 2023
छोटी सी हमिंग बर्ड का पानी से अठखेलियां करने का यह वीडियो इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खूब बटोर रहा है. इसे 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं नेटिजेंस भी इस पर खूब मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं. लोग इसे मनमोहक नजारा कह रहे हैं. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि चिड़ियों को पैरों में गर्मी लगती है और वह अपने पैरों को भिगोकर पूरे शरीर को ठंडा रखने की कोशिश करती हैं. फिलहाल यह वीडियो लोगों को काफी भा रहा है.